Pre board exam 2026 प्री बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है . यह परीक्षाएं आगमी 7 जनवरी 2026 से प्रारम्भ हो रही है . Pre board exam 2026 हेतु ब्लू प्रिंट वार्षिक परीक्षा के अनुरूप होंगे ( लिंक में देखें ) I प्री बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु कक्षा 12 जीवविज्ञान (BIOLOGY) का प्रश्न पत्र सम्पूर्ण सिलेबस के आधार तैयार किया जा रहा है I प्री बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्नपत्र नीचे दिया गया है –
Pre board exam 2026 हेतु : कक्षा 12 जीवविज्ञान (BIOLOGY) सिलेबस –
प्री बोर्ड परीक्षा 2026 हेतु कक्षा 12 जीवविज्ञान (BIOLOGY) शैक्षणिक केलेंडर के अप्रैल 2025 से दिसम्बर 2025 तक के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूंछे जायेंगे .
Pre board exam 2026 : कक्षा 12 जीवविज्ञान (BIOLOGY) प्रश्न पत्र प्रारूप
कक्षा 12 जीवविज्ञान (Biology) के प्रश्न पत्र में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे .
वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जाते है
1 .सही विकल्प चुनिए 6
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 5
3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 6
4 सही जोड़ी मिलाइए 6
5. सत्य / असत्य 5
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 7 , 3 अंक के 4 , 4 अंक का 4 भी पूंछे जायेंगे
Pre board exam 2026 : कक्षा 12 जीवविज्ञान (BIOLOGY) मॉडल /प्रैक्टिस प्रश्न पत्र

विषय: जीवविज्ञान (Biology)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. शरीर का मुख्य लसीका अंग है –
(A) अस्थिमज्जा (B) थाइमस (C) श्वसन के अस्तारों के भीतर का भाग (D) पाचनतंत्र के अस्तारों के भीतर का भाग
II. कच्चे नारियल का नारियल पानी है – ?
(a) अपरिपक्व भ्रूण
(b) मुक्त केन्द्रकीय भ्रूणपोश
(c) बीज चोल के सबसे अंदर वाली सतह
(d) अप भ्रष्ट बीजांडकाय ।
III. मनुष्य में भ्रूणीय झिल्लियों की संख्या होती है –
A. 2 B. 3 C. 4 D. 0
iv. सेमिनिफेरस नलिकाएं पायी जाती हैं—
(अ) वृषण में (ब) अंडाशय में (स) वृक्क में (द) फेफड़े में
v. पुरुषों में बांध्यकरण की विधि है–
(a) वसेक्टोमी (b) ट्यूबक्टोमी
(c) माइक्रोटोमी आयन (d) एनाटोमी
vi. आवृतबीजीय पौधों में लैंगिक प्रजनन का स्थान है-
(a) बीज
(b) फल
(c) पुष्प
(d) भ्रूण
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये – 1×6 = 6
i. सुनहरे चावल में ———विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है I
ii. एक बीजपत्री बीज में एक बीजपत्रक होता है जिसे …………कहते हैं।
iii. प्राकृतिक रूप से जनन क्रिया में अक्षमता को………………………….. कहते हैं।
iv. अनुवांशिकी का जनक…………………..को कहते हैं।
v अनुलेखन में भाग लेने वाले एन्जाइम………………… है ?
vi. डीएनए के कूटक्रम …………….कहलाते हैं ।
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6
| अ | ब |
| अनिकेषफलन | अमेजन वर्षा वन |
| एड्स | सहेली |
| 45X0 | हीमोफीलिया |
| आनुवांशिक रोग | टर्नर सिंड्रोम |
| गर्भ निरोधक गोली | एलीसा |
| पृथ्वी का फेंफडा | बीज रहित फल |
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i. पृथ्वी के धरातल से ऊँचाई पर जाने पर जैव विविधता में क्या परिवर्तन होता है ?
ii .प्रथम ट्रांसजेनिक फसल का नाम लिखिए ?
iii. प्लेसेंटा से स्रावित होने वाले हारमोन का नाम लिखिए
iv. कोलेस्ट्रम क्या है ?
v. WHO का पूरा नाम लिखिए ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×5 =5
i.पारिस्थितिकी तंत्र दो घटकों से मिलकर बनी ईकाई होती है ?
ii .हीमोफीलिया एक लिंग सहलग्न रोग है ?
iii. कॉरपस ल्युटियम का निर्माण वृषण में होता है।
iv. पुंकेसर में परागकणों का विकास लघु बीजाणु जनन द्वारा होता है ?
v. जैव पीडकनाशी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते है।
प्रश्न6 . सहजीविता एवं सहभोजिता में कोई दो अंतर लिखिए ? (2)
अथवा
टेपिटम के कोई दो महत्व लिखिए ।
प्रश्न.7 . डाउन सिंड्रोम तथा टर्नर सिंड्रोम में कोई दो अंतर लिखिए ? (2)
अथवा
मानव में लिंग निर्धारण में नर या मादा में से कौन उत्तरदाई होता है और क्यों ?
प्रश्न 8 . अवशेषी अंग क्या है ? (2)
अथवा
समजात अंग क्या है?
प्रश्न 9 . आरएनए के प्रकार लिखिए ?(2)
अथवा
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों के बारे में लिखिए ?
प्रश्न 10 वर्णान्धता रोग क्या है ?
अथवा
माँ के दूध को शिशु के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, कोई दो कारण लिखिए क्यों ? (2)
प्रश्न 11. पीत पिंड ( कार्पस लुटियम ) के दो कार्य लिखिए ? (2)
अथवा
उत्परिवर्तन को परिभाषित कीजिये
प्रश्न 12. निषेचन किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
DNA पुनर्संयोजन तकनीकी क्या है ?
प्रश्न.13 लघुबीजाणुधानी एव गुरुबीजाणुधानी में तीन अंतर लिखिए ? 3
अथवा
एक प्रारूपी बीजांड का नामांकित चित्र बनाइये ।
प्रश्न.14. मटर के दो लम्बे पौधों के बीच संकरण कराने पर पैदा होने वाली कुछ संताने बौनी थी यह कैसे संभव था, पनेट वर्ग की सहायता से प्रदर्शित कीजिये ? (3)
अथवा
फल किसे कहते हैं? स्फुटन के आधार पर फलों के प्रकारों को लिखिए ।
प्रश्न 15. बायो गैस क्या है ? इसका उत्पादन कैसे होता है ? बायोगैस उत्पादन में प्रयुक्त किये जाने सूक्ष्मजीवी का नाम लिखिए (3)
अथवा
यौन अपराधों की रोकथाम में यौन शिक्षा की क्या भूमिका है?
प्रश्न 16. शुक्राणु जनन किस प्रकार होता है? रेखाचित्र सहित समझाइए। 3
अथवा
कैंसर क्या है ? कैंसर के प्रकार लिखिए तथा कैंसर रोग के प्रमुख कारण लिखिए ।
प्रश्न 17. डी एन ए अंगुली छापन पर टिप्पड़ी लिखिए । 4
अथवा
प्लाजमोडियम के जीवन चक्र को केवल चित्रों की सहायता से समझाइये ।
प्रश्न18. एक हीमोफेलिया के रोगी का विवाह यदि एक सामान्य स्त्री से कर दिया जाय तो इससे उत्पन्न संतति को रेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिये । (4)
अथवा
प्रतिरक्षा किसे कहते हैं ? सक्रिय एवं निष्क्रिय प्रतिरक्षा में कोई चार अंतर लिखिए ?
प्रश्न 19. जैव भार का पिरामिड उल्टा व् सीधा दोनों हो सकता है , उदहारण सहित समझाइये ? (4)
अथवा
स्टेम कोशिका तकनीकी क्या है इसके तीन उपयोग लिखिए ?
प्रश्न 20. जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस को सचित्र समझाइये ? 4
अथवा
डीएनए की संरचना का वाटसन क्रिक मॉडल चित्र सहित समझाइये ।
न्य महत्वपूर्ण मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्नपत्र
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र अंग्रेजी कक्षा 12
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भौतिक शास्त्र
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 रसायन शास्त्र
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 गणित
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 हिंदी
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 इतिहास
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 राजनीतिशास्त्र
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भूगोल
Pre board exam 2026 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 अर्थशास्त्र
Pre board exam 2026 : मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व
कक्षा 9 वीं से 12 तक की तैयारी हेतु उपयोगी / महत्वपूर्ण वेबसाईट / यूट्यूब
1.एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम https://mpboardstudy.com/ ( परीक्षा उपयोगी )
2 . वोकेशनल एजुकेशन डॉट इन https://vocationaleducation.in/ ( व्यावसायिक शिक्षा हेतु उपयोगी )
3. आल ई बोर्ड डॉट ब्लागस्पाट डाट कॉम https://alleboard.blogspot.com/
4. विमर्शपोर्टल डाट इन https://www.vimarshportal.in/ ( अंग्रेजी माध्यम हेतु)
——————————————————————–
यूटयूब –
1. 9 se 12
3. ICT INDIA







