एम् पी स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा निर्णय : कक्षा 10 वीं व् 12 वीं में अब नहीं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा ! मुख्य परीक्षा के बाद एक बार और आयोजित होगी परीक्षा I जाने विस्तार से

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 में संशोधन करते हुए कक्षा 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली सप्लीमेंट्री ( पूरक) परीक्षा निरस्त किये जाने हेतु राजपत्र संशोधन जारी किया है. इसके स्थान पर प्रथम मुख्य परीक्षा के पश्चात द्वितीय परीक्षा कराये जाने हेतु आम जन / शिक्षकों / विद्यार्थियों के लिए राजपत्र में संसोधन जारी किया गया है.

वर्तमान में क्या है कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का स्वरूप ?

  • वर्तमान में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विद्यालयों में कक्षा दसवीं और बारहवीं में प्रवेश लेने पर स्थानीय स्तर पर त्रैमासिक/ छः मासिक परीक्षाओं के पश्चात सामान्यतः फरवरी / मार्च माह में इन कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है
  • कक्षा दसवीं बारहवीं की वार्षिक परीक्षावों के परिणाम ( रिजल्ट) अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाता है
  • कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक या सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का एक अवसर और दिया जाता है
  • इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को पूरक या सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का एक अवसर और दिया जाता है
  • यदि विद्यार्थी कक्षा दसवीं में दोनों विषयों में व् कक्षा बारहवीं के पूरक विषय में उत्तीर्ण हो जाता है तो उसे अगली कक्षा में नियमित प्रवेश की पात्रता हो जाती है

इस संशोधन के लागू होने के पश्चात कैसा होगा कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की वार्षिक परीक्षाओं का स्वरूप

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के राजपत्र संशोधन विज्ञप्ति दिनांक 21 मार्च 2025 के अनुसार अब कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का स्वरूप इस प्रकार होगा-

  • वर्ष में दो बार मुख्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा
  • प्रथम मुख्य परीक्षा का आयोजन सामान्यतः फरवरी/ मार्च माह में जिसके मूल्यांकन के पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित होगा .
  • उक्त परीक्षा परिणाम के आधार पर कक्षा दसवीं के सभी विषयों में से किसी एक या सभी विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी पूरक परीक्षा के स्थान पर जुलाई /अगस्त माह या मंडल द्वारा निर्धार्रित माह में आयोजित होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठ सकेगा
  • इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी भी किसी एक विषय/ दो विषय या दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर जुलाई अगस्त माह में या मंडल द्वारा निर्धार्रित माह में आयोजित होने वाली द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठ सकेगा
  • यदि कोई विद्यार्थी कक्षा दसवीं और बारहवीं में सभी विषयों में उत्तीर्ण है और उसे लगता है कि उसके कम अंक प्राप्त हुए हैं तो वह वर्तमान में प्रचलित पुनर्गणना कराने के अलावा द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठ सकेगा
  • कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में यदि कोई विद्यार्थी उत्तीर्ण है और द्वितीय परीक्षा में केवल एक या दो विषय की परीक्षा में भी बैठना चाहता है तो भी वह बैठ सकेगा

सामान्यतः पूछे जाने वाले अन्य प्रश्न

प्रश्न :- मैं कक्षा दसवीं की प्रथम मुख्य ( फरवरी / मार्च ) परीक्षा में सभी विषयों में उत्तीर्ण हुवा हूँ किंतु मेरे अंक काम आए हैं क्या मैं द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठ सकता हूं

उत्तर: जी हां आप द्वितीय मुख्य परीक्षा में एक विषय दो विषय या सभी विषयों में फिर से बैठ सकते हैं

प्रश्न : क्या मैं द्वितीय मुख्य परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों की पुनर्गठना कर सकता हूं ?

उत्तर : जी हां आप द्वितीय मुख्य परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों की पुनर्गठना करा सकते हैं

प्रश्न: मैं फरवरी/ मार्च की कक्षा बारहवीं प्रथम मुख्य परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गया हूँ , मेरे द्वारा दूसरी मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन किया गया हैं क्या मुझे किसी महाविद्यालय में प्रवेश मिलेगा ?

जी हां यदि आप कक्षा बारहवीं की प्रथम मुख्य परीक्षा में एक विषय /दो विषय या उससे अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं इसके बाद भी किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको उस महाविद्यालय के प्रवेश नियमों अनुसार अस्थाई प्रवेश की पात्रता होगी किंतु द्वितीय मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ही महाविद्यालय में आपके द्वारा लिए गए प्रवेश को नियमित माना जाएगा

प्रश्न:- क्या द्वितीय मुख्य परीक्षा हेतु मुझे पृथक से आवेदन करना होगा ?

उत्तर : – जी हां प्रथम मुख्य परीक्षा परिणाम के पश्चात समय समय पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशों के पालन करते हुए द्वितीय मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन करना होगा साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क भी देनी होगी.

नोट – उक्त विश्लेष्ण मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधन राजपत्र अनुसार है . यदि इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग / माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कोई नियम निर्देश जारी होते हैं तो उनका अवलोकन वांछनीय होगा . उक्त संशोधन के सम्बन्ध में राजपत्र अनुसार 15 दिवस में भी कोई आपत्ति / सुझाव दर्ज कराया जा सकता हैं .

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधन राजपत्र पढ़ें

नोट – उक्त विश्लेष्ण मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी संशोधन राजपत्र अनुसार है . यदि इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग / माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कोई नियम निर्देश जारी होते हैं तो उनका अवलोकन वांछनीय होगा . उक्त संशोधन के सम्बन्ध में भी कोई आपत्ति / सुझाव दर्ज कराया जा सकता हैं .

आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top