MP BOARD 2025 SCIENCE विज्ञान कक्षा 10 वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक बेहद न केवल कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है वरन इस विषय में रूचि व् अंकों के आधार पर ही हम कहा 11 वीं में विषय चयन कर पाने के सम्बन्ध में निर्णय लेते हैं .

MP BOARD 2025 SCIENCE विज्ञान कक्षा 10 विषय का प्रश्न पत्र 75 अंक का होता हैं जिसमें 40 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं . जैसा कि आप जानते हैं वस्तुनिष्ठ प्रश्न कई प्रकार के होते हैं जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न ( MCQ) , रिक्त स्थान , सही जोड़ी , सत्य / असत्य आदि I इस पोस्ट में आप MP BOARD 2025 SCIENCE विज्ञान कक्षा 10 विषय के गत वर्षों की वार्षिक परीक्षावों में पूंछे गए प्रश्नों का अभ्यास एक self टेस्ट क्विज के माध्यम से कर सकेंगे . पूर्व में भी आपने हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की क्विज हल की होगी . इसी प्रकार से गणित विषय के महत्वपूर्ण सवालों को भी हल किया होगा . उम्मीद है गत वर्षों की वार्षिक परीक्षावों में पूंछे गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अभ्याय से आपको विज्ञान विषय की तैआरी में मदद मिलेगी .
MP BOARD 2025 SCIENCE विज्ञान कक्षा 10 सेल्फ टेस्ट “क्विज” के प्रश्नों को पढ़ें –
( नोट – अपनी तैयारी जांचने एवं इन प्रश्नों के उत्तरों को जानने के लिए इन प्रश्नों के अंत में दी गई MP BOARD 2025 SCIENCE विज्ञान कक्षा 10 सेल्फ टेस्ट “क्विज” को हल करें )
सही विकल्प –
1. कैल्सियम ऑक्साइड की जल के साथ अभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(अ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(ब) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(स) उदासीनीकरण अभिक्रिया
(द) रेडॉक्स अभिक्रिया
2. धातुओं द्वारा कौन सा गुण प्रदर्शित नहीं किया जाता ?
(अ) विद्युत चालकता
(ब) तन्यता
(स) आघातवर्धनीयता
(द) भंगुरता
3. श्वसन की प्रक्रिया होती है –
(अ) उपचयन
(ब) अपचयन
(स) उत्सर्जन
(द) अवशोषण
4. अमीबा में किस विधि के द्वारा जनन होता है ?
(अ) मुकुलन
(ब) स्पोर द्वारा
(स) द्विखण्डन
(द) बहुखण्डन
5. समतल दर्पण की फोकस दूरी होती है –
(अ) +1 सेमी
(ब) -1 सेमी
(स) 2 सेमी
(द) अनन्त
6. प्रतिरोध का मात्रक होता है –
(अ) वोल्ट
(ब) वाट
(स) ओहम
(द) एम्पीयर
7. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है –
(अ) अमीटर
(ब) जनित्र
(स) मोटर
(द) गेल्वेनोमीटर
8. एक पारितंत्र में मानव है –
(अ) उत्पादक
(ब) शाकाहारी
(स) माँसाहारी
(द) सर्वाहारी
रिक्त स्थान भरिये :
9. सिरके में ——- अम्ल उपस्थित होता है।
10. दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को —— कहते हैं।
11. टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का स्त्रावण —–से होता है।
12. यदि एक पुष्प के परागकण दुसरे पुष्प पर स्थानांतरित होते हैं तो यह प्रक्रिया —– कहलाती है।
13. नर संतान के लिए उत्तरदाई गुणसूत्र——- है।
14. वस्तुओं को हम ——– की उपस्थिति में देख सकते हैं।
15. प्रिज्म द्वारा —– रंग की प्रकाश किरण का विचलन सर्वाधिक होता है।
16. सही जोड़ी मिलाइए :
प्रबल अम्ल | वोल्ट |
जाइलम | पियुष |
मास्टर ग्रंथि | HCl |
विभवान्तर | जल परिवहन |
एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
17. वे अभिक्रियाएं जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान प्रदान होता है; उन्हें कहते हैं ?
18. मस्तिष्क का कौन सा भाग सोचने, सुनने, सूघने, देखने आदि के लिए विशिष्टीकृत है?
19. भ्रूण को पोषण कहाँ से मिलता है?
20. जिस लेन्स की फोकस दुरी 1 मीटर हो उसकी क्षमता कितनी होगी?
21. क्या कारण है कि खतरे के संकेत या सिग्नल का प्रकाश लाल रंग का होता है ?
22 एक ‘अश्वशक्ति’ में कितने वाट होते हैं ?
23. विद्युत परिपथों की लघुपथन तथा अतिभारण के कारण होनेवाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है ?
सही विकल्प-
24. Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
25. अपच का उपचार करने के लिए निम्नलिखित में से किस औषधी का उपयोग होता है?
(a) एंटीबायोटिक (प्रतिजैविक)
(b) ऐनालजेसिक (पीड़ाहरी)
(c) ऐन्टैसिड
(d) एंटीसेप्टिक (प्रतिरोधी)
26. लोहे के फ्राइंग पैन को जंग से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि उपयुक्त है?
(a) ग्रीज़ लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) क्रोमियम की परत चढ़ाकर
27. ब्यूटेनॉन चतुर्कार्बन यौगिक है, जिसका प्रकार्यात्मक समूह-
(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(b) ऐल्डिहाइड
(c) कीटोन
(d) ऐल्कोहल
28. पायरूवेट के विखण्डन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-
(a) कोशिका द्रव्य में
(b) माइटोकान्ड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) केन्द्रक में
29. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a) द्रुमिका
(b) सिनेप्स
(c) अक्सॉन
(d) आवेग
रिक्त स्थान-
30. हमारे द्वारा उत्पादित कचरे का निपटान एक गंभीर —– समस्या है।
31. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की अल्पतम दूरी लगभग —— होती है ।
32. प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण आकाश का रंग —— प्रतीत होता है।
33. विद्युत शक्ति का S.I मात्रक ——होता है।
34. विभवान्तर की माप एक यंत्र द्वारा की जाती है, जिसे —— कहते हैं
35. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान ——- जाता है।
सत्य / असत्य –
36.दो चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे को प्रतिच्छेद करती हैं।
37. क्लोरोफ्लोरोकार्बन का उपयोग अग्निशमन के लिए किया जाता है ।
38. वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं, अजैव निम्नीकरणीय कहलाते हैं ।
39. D.N.A. का पूरा नाम डीआक्सीराइबोस न्यूक्लिक अम्ल होता है।
40. हाइड्रा को कई टुकड़ों में काट दिया जाये तथा प्रत्येक टुकड़ा विकसित होकर पूर्ण जीव का निर्माण करता है, इसे पुनरुद्भवन कहते हैं ।
41. ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषण होता है ।
42. सही जोड़ी मिलाइए
संगमरमर | XY |
ब्रोमीन | रक्त में शर्करा का नियमन |
लिंग गुणसूत्र युग्म | CaCO3 |
इंसुलीन | द्रव अधातु |
एक शब्द / वाक्य में उत्तर-
43. पादपों के तने की वृद्धि में सहायक हार्मोन का नाम लिखिए।
44. वंशागति के मुख्य नियम किसने प्रस्तुत किए?
45. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक लिखिए ।
46. M.R.I. (एम.आर.आई.) का पूरा नाम लिखिए ।
सही विकल्प –
47.चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है ।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है ।
48. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है –
(a) कार्निया
(b) परितारिका
(c) पुतली
(d) दृष्टि पटल
49. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है –
(a) पुतली द्वारा
(b) दृष्टि पटल द्वारा
(c) पक्ष्माभी द्वारा
(d) परितारिका द्वारा
50. जीवाश्म ईंधन है –
(a) कोयला एवं पेट्रोलियम
(b) लकड़ी
(c) काग़ज
(d) प्लास्टिक
ankushbhaskar29@gmail.com
Shivlaldhana
Questions essay the
I am very happy
Science q
👍
,,👍👍
Good
Nice
Very nice test
Very easy questions thanks for nai tayari .com