माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP board) की कक्षा 10 वीं एवं 12 वी की वर्ष 2026 की वार्षिक परीक्षाएं आगामी 7 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है . माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MP board) द्वारा इन परीक्षाओ का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है I त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं प्री बोर्ड परीक्षाओ से विद्यार्थी अपनी तैयारी देख चुके है . वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी स्वयं जांचने के लिए कक्षा 10 वीं के सभी विषयों का Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) तैयार किया गया है . इस पोस्ट में आप सभी कक्षा 10 वीं वार्षिक परीक्षा 2026 सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय का Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) से स्वयं की तैयारी जांच सकेंगे .
Note – अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स देखें – https://mpboardenglishmedium.com/ ( एम् पी बोर्ड इंग्लिश मीडियम डाट काम )
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) – Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण)
बात करते हैं कक्षा 10 वीं वार्षिक परीक्षा 2026 सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय की तो आप जानते ही हैं Class 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) में 75 अंक के प्रश्न में से 30 अंक के Objective Types प्रश्न वार्षिक परीक्षा में पूंछे जायंगे . यदि इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर ली जाए तो न केवल आसानी से उत्तीर्ण हुआ जा सकता है बल्कि मेरिट में भी स्थान बनाया जा सकता है . कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय की तैयारी हेतु Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) निश्चित आपके लिए उपयोगी हो सकेगी
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) में 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न objective types
पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे
1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 06 अंक
3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 06 अंक
4 सही जोड़ी मिलाइए 06 अंक
5 . सत्य /असत्य 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 12 प्रश्न , 3 अंक के 3 व् 4 अंक के 3 प्रश्न पूंछे जायेंगे I
इस प्रकार 1 अंक के 30 x 1 = 30
2 अंक के 12 x 2 = 24
3 अंक के 3 x 3 = 9
4 अंक के 3 x 4 = 12
कुल 75 अंक का प्रश्न पत्र होगा
कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) क्विज में MP BOARD से जारी प्रश्न बैंक के प्रश्नों / प्रैक्टिस पेपर / मॉडल paper , NCERT की सामाजिक विज्ञान (Social Science) की पुस्तक व विषय विशेषज्ञों से तैयार किये गए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को शामिल किया गया है.
वार्षिक परीक्षा 2026 कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) – Objective Type Self Test ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण)

यह Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) क्विज मध्यप्रदेश के MP BOARD 2026 विद्यार्थिओं के लिए विशेष उपयोगी है . साथ ही राजस्थान , दिल्ली , उत्तर पदेश , छतीसगढ़, बिहार , झारखण्ड सहित उन राज्यों के विद्यार्थियो के लिए भी उपयोगी है जिनका पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य के Class 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) के समान है
1- यह रोचक क्विज़ MP BOARD Class 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) विषय के Objective Types या वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित है जिनमे MCQ , रिक्त स्थान , सत्य/ असत्य . सही जोड़ी मिलाइए आदि प्रकार के प्रशों को शामिल किया गया है I
2- क्विज़ में कुल 50 प्रश्न रखे गए है प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का , इस प्रकार कुल पूर्णांक 100 हैं
3- प्रश्नोत्तरी में दिए गए प्रश्नों को मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा क्लिक कर सही विकल्प का चयन किया जा सकता है
5 – Submit करते ही आपको VIEW SCORE विकल्प दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर आपको अपने अंक प्राप्त होंगे I जो प्रश्न गलत हो गए होंगे वो भी दिखाई देंगे व् उनके सही उत्तर भी दिखाई देंगे . आप फिर से क्विज में सही उत्तर भर कर पुन: अभ्यास कर सकतें हैं .
6. यदि submit करने के बाद VIEW SCORE ( व्यू स्कोर) बटन दिखाई नहीं देता है तो कृपया 5 -7 सेकंड इंतज़ार करें इसके पश्चात आपको मोबाइल में नीचे की ओर इस प्रकार का चिन्ह दिखाई देगा जिसे अपने मोबाइल में टच करने पर फिर से पोस्ट दिखाई देगी जिसे धीरे धीरे नीचे लाने पर VIEW SCORE ( व्यू स्कोर) बटन दिखाई देंने लगेगा .
नोट – यदि आपके 50 में से 40 प्रश्न ( 80 अंक) सही हैं तो आपकी तैयारी अच्छी कही जा सकती है वशर्ते आपने पहले प्रयास में ही इतने प्रश्न सही हल किये हो I
Objective Types / वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित क्विज़ के प्रश्न पढ़ें व् सही विकल्प का चयन कर अपनी तैयारी चेक करें
आपके लिए यह पोस्ट भी उपयोगी हो सकती है –
कक्षा 10 हिंदी Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 10 संस्कृत Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 10 विज्ञान Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 10 गणित Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 10 अंग्रेजी Objective Type Self Test (वस्तुनिष्ठ प्रश्न स्व परीक्षण) वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 9 वीं से 12 तक की तैयारी हेतु उपयोगी / महत्वपूर्ण वेबसाईट / यूट्यूब
1.एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम https://mpboardstudy.com/ ( परीक्षा उपयोगी )
2 . वोकेशनल एजुकेशन डॉट इन https://vocationaleducation.in/ ( व्यावसायिक शिक्षा हेतु उपयोगी )
3. आल ई बोर्ड डॉट ब्लागस्पाट डाट कॉम https://alleboard.blogspot.com/
4. विमर्शपोर्टल डाट इन https://www.vimarshportal.in/ ( अंग्रेजी माध्यम हेतु)
5. कंप्यूटर शिक्षा के लिए देखे https://ictmp.blogspot.com/
——————————————————————–
यूटयूब –
1. 9 se 12
3. ICT INDIA







