मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र हेतु शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया गया है . शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने से शिक्षक , विद्यार्थी व् विद्यालय आगामी सत्र में अपने पठन – पाठन की योजना ठीक से बना सकेंगे .

क्या है ACADEMIC CALENDAR या शैक्षणिक कैलेंडर ?
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों का अकादमिक संचालन राज्य स्तर से दो प्रशासनिक इकाइयों द्वारा किया जाता है
- राज्य शिक्षा केंद्र
- लोकशिक्षण संचालनालय
राज्य शिक्षा केंद्र ( RSK) द्वारा मुख्यतः कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के के लिए अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है जिनमे कक्षा 1 से 8 वी तक पाठ्यक्रम निर्धारण , इन कक्षावों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण , पठन – पाठन की रूप रेखा , परीक्षा कराना ,आदि I
इसी प्रकार लोक शिक्षण संचालनाय द्वारा मुख्य रूप से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों , शिक्षकों व् विद्यालयों के लिए समस्त प्रकार की अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है . हालाँकि कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के पाठ्यक्रम , वार्षिक परीक्षा आयोजन आदि की जिम्मेदारी राज्य स्तर की ही एक अन्य इकाई माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) द्वारा किया जाता है .
कक्षा 9 वीं 12 वीं तक के शिक्षकों , विद्यार्थियों , व् विद्यालयों के लिए पूरे वर्ष की अकादमिक गतिविधियों के संचालन के लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा ACADEMIC CALENDAR या शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाता है .
ब्रिज कोर्स स्टूडेंट्स वर्क बुक , शिक्षक हैंडबुक 2025-26 पढ़ें व् डाउनलोड करें
मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा का शैक्षणिक सत्र प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से प्रारम्भ होकर अगले वर्ष 31 मार्च तक होता है . अतः जारी किये जाने वाले शैक्षणिक केलेंडर में 1 अप्रैल से आगामी वर्ष की 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का उल्लेख इस शैक्षणिक केलेंडर में होता है .
शैक्षणिक केलेंडर में मुख्य रूप से अप्रैल माह से प्रति माह कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्यापन कराई जाने वाली विषय वस्तु का उल्लेख होता है जिससे शिक्षक व् विद्यालय अपने अध्यापन कार्य को ठीक प्रकार से संपादित कर सकें . साथ ही विद्यार्थियों के अधिगम मूल्यांकित हेतु मासिक टेस्ट , त्रैमासिक परीक्षा , छ:माही परीक्षा , प्री exam आदि का भी उल्लेख रहता है . शिक्षकों के दायित्व , प्राचार्य के दायित्व , विद्यालय द्वारा संचालित की जाने वाली सांस्कृतिक – खेलकूद संबंधी गैविध्यों का उल्लेख शैक्षणिक केलेंडर में विस्तार से रहता है .
ACADEMIC CALENDAR शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26
सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न महीनों के ACADEMIC CALENDAR को निम्नानुसार पढ़ व् डाउनलोड कर सकते हैं –