ACADEMIC CALENDAR शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस सत्र हेतु शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया गया है . शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने से शिक्षक , विद्यार्थी व् विद्यालय आगामी सत्र में अपने पठन – पाठन की योजना ठीक से बना सकेंगे .

क्या है ACADEMIC CALENDAR या शैक्षणिक कैलेंडर ?

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय विद्यालयों का अकादमिक संचालन राज्य स्तर से दो प्रशासनिक इकाइयों द्वारा किया जाता है

  1. राज्य शिक्षा केंद्र
  2. लोकशिक्षण संचालनालय

राज्य शिक्षा केंद्र ( RSK) द्वारा मुख्यतः कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के के लिए अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है जिनमे कक्षा 1 से 8 वी तक पाठ्यक्रम निर्धारण , इन कक्षावों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण , पठन – पाठन की रूप रेखा , परीक्षा कराना ,आदि I

इसी प्रकार लोक शिक्षण संचालनाय द्वारा मुख्य रूप से कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक विद्यार्थियों , शिक्षकों व् विद्यालयों के लिए समस्त प्रकार की अकादमिक गतिविधियों का संचालन किया जाता है . हालाँकि कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के पाठ्यक्रम , वार्षिक परीक्षा आयोजन आदि की जिम्मेदारी राज्य स्तर की ही एक अन्य इकाई माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE) द्वारा किया जाता है .

कक्षा 9 वीं 12 वीं तक के शिक्षकों , विद्यार्थियों , व् विद्यालयों के लिए पूरे वर्ष की अकादमिक गतिविधियों के संचालन के लोकशिक्षण संचालनालय द्वारा ACADEMIC CALENDAR या शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाता है .

ब्रिज कोर्स स्टूडेंट्स वर्क बुक , शिक्षक हैंडबुक 2025-26 पढ़ें व् डाउनलोड करें

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा का शैक्षणिक सत्र प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से प्रारम्भ होकर अगले वर्ष 31 मार्च तक होता है . अतः जारी किये जाने वाले शैक्षणिक केलेंडर में 1 अप्रैल से आगामी वर्ष की 31 मार्च तक आयोजित की जाने वाली सभी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों का उल्लेख इस शैक्षणिक केलेंडर में होता है .

शैक्षणिक केलेंडर में मुख्य रूप से अप्रैल माह से प्रति माह कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्यापन कराई जाने वाली विषय वस्तु का उल्लेख होता है जिससे शिक्षक व् विद्यालय अपने अध्यापन कार्य को ठीक प्रकार से संपादित कर सकें . साथ ही विद्यार्थियों के अधिगम मूल्यांकित हेतु मासिक टेस्ट , त्रैमासिक परीक्षा , छ:माही परीक्षा , प्री exam आदि का भी उल्लेख रहता है . शिक्षकों के दायित्व , प्राचार्य के दायित्व , विद्यालय द्वारा संचालित की जाने वाली सांस्कृतिक – खेलकूद संबंधी गैविध्यों का उल्लेख शैक्षणिक केलेंडर में विस्तार से रहता है .

ACADEMIC CALENDAR शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26

सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न महीनों के ACADEMIC CALENDAR को निम्नानुसार पढ़ व् डाउनलोड कर सकते हैं –

शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 पढ़ें व् डाउनलोड करें

3 thoughts on “ACADEMIC CALENDAR शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top