श्रमोदय विद्यालय Shramoday Vidyalay Examination प्रवेश परीक्षा 2025-26 Shramodaya Vidyalaya Pravesh Pariksha 2025-26

shrmoday vidhyalay

मध्य प्रदेश शासन श्रम विभाग अंतर्गत मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बालक बालिकाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल इंदौर ग्वालियर एवं जबलपुर में Shramoday Vidyalay स्थापित किए गए हैं विद्यालयों में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक अध्ययन हेतु पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक बालिकाओं की शिक्षा आवास पठन पाठन सामग्री आदि का संपूर्ण मध्य प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल द्वारा किया जाता है श्रमोदय आवासीय विद्यालय शैक्षणिक सत्र 2018 19 से संचालित है विद्यालय 10 जून 20-22 को स्कूल शिक्षा विभाग को ट्रांसफर कर दिए गए हैं

Shramoday Vidyalay भोपाल,इंदौर , ग्वालियर एवं जबलपुर केंदीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) से सम्बद्ध हैं I चारों आवासीय विद्यालयों की अधो संरचना उच्च स्तर की है तथा विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय सर्व सुविधा संपन्न है

शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहे हैं

Shramoday Vidyalay चयन प्रक्रिया

चारों श्रमोदय आवासीय विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8 एवं नवमी में छात्र छात्राओं का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा शाह में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रवेश परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान / पर्यावरण अध्ययन, सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति विषयों में आयोजित की जाएगी प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंक का होगा

समय – 2 घंटे

प्रवेश परीक्षा का विषयवार पाठ्यक्रम इस प्रकार है

विषय का नाम प्रश्न संख्या निर्धारित अंक

हिंदी 15 15

अंग्रेजी 15 15

गणित 15 15

सामाजिक विज्ञान/ 15 15

पर्यावरण अध्ययन

विज्ञान 15 15

सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति 25 25

योग 100 100

प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे जिसमें से किसी एक पर नीले / काले पेन से OMR सीट पर गोले में उत्तर अंकित करना होगा

Shramoday Vidyalay प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ –

आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025

परीक्षा की संभावित तिथि: 9 फरवरी ( रविवार) 2025

समय – दोपहर 12-00 से 2-00 बजे तक

प्रश्न पत्र का माध्यम – हिन्दी एवं अंग्रेजी

प्रवेश पत्र 06 फरवरी 2025 से www.mpsos.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे

परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आयु सीमा

कक्षा आयु सीमा

6 वीं जन्मतिथि 01.04.2012 से पूर्व की और 31.03.2015 के बाद की न हो

7 वीं जन्मतिथि 01.04.2011 से पूर्व की और 31.03.2014 के बाद की न हो

8वीं जन्मतिथि 01.04.2010 से पूर्व की और 31.03.2013 के बाद की न हो

9 वीं जन्मतिथि 01.04.2009 से पूर्व की और 31.03.2012 के बाद की न हो

अंतिम चयन मेरिट अनुसार एवं जगह रिक्त होने पर I

आवेदन हेतु लिंक

www.mponline.nic.in से

या इस लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/Labour/LabourSchAdmForm के माध्यम से सीधे सम्बंधित साइट पर जा सकते हैं

प्रवेश पत्र

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु इस लिंक MPSOS – Shramoday Examination Application Form- 2025

www.mpsos.nic.in

प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि जानकारी अंकित होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top