परीक्षा पे चर्चा 2025 PPC 2026

जैसा कि आप सभी जानते हैं प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा के पूर्व स्टूडेंट्स के परीक्षा के तनाव को कम कर उनकी हौंसला आफजाई के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से आमने सामने चर्चा की जाती है साथ ही स्टूडेंट्स , शिक्षक व् अभिवावकों से संवाद किया जाता है . इस वर्ष भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के Registration प्रारम्भ हो चुके हैं नीचे द्दी गई लिंक से आप परीक्षा पे चर्चा 2026 PPC 2026 में अपना Registration करा सकते हैं
Note- बहुत ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से वेबसाईट धीमे या देर में खुल सकती है कृपया कुछ देर बाद पुनः प्रयास करें I
परीक्षा पे चर्चा 2026 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
परीक्षा पे चर्चा Pariksha Pe Charcha 2026 कार्यक्रम में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स , शिक्षक व् स्टूडेंट्स के अभिवावक अपना रजिस्ट्रेशन करा कर भाग ले सकते हैं
1- स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन – कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट्स दो तरह से इस PPC 2026 में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
i. स्वयं अपने नाम व् अपने मोबाइल या ईमेल से . इस पर प्राप्त OTP से – लिंक नीचे दी गई है
ii. शिक्षक के लॉग इन से भी स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं लिंक नीचे दी गई है
Student (Self Participation) CLICK TO PARTICIPATE रजिस्ट्रेशन करें

For students of classes 6th – 12th
2 – स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन ( शिक्षक के लॉग इन से ) – लिंक नीचे दी गई है

Student (Participation through Teacher login) CLICK TO PARTICIPATE रजिस्ट्रेशन करें
For students of classes 6th – 12th with no access to internet or email id or mobile number
3. शिक्षक रजिस्ट्रेशन – शिक्षक अपने नाम व् अपने मोबाइल या ईमेल से . इस पर प्राप्त OTP से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं I

लिंक नीचे दी गई है
CLICK TO PARTICIPATE रजिस्ट्रेशन करें
4. अभिवावकों द्वारा रजिस्ट्रेशन – ऐसे अभिवावक जिनके बच्चे कक्षा 6 वीं से 12 वीं की किसी कक्षा में पढ़ते हैं वो भी इस कार्यक्रम में अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं I

लिंक नीचे दी गई है
CLICK TO PARTICIPATE रजिस्ट्रेशन करें
पुरस्कार
PPC 2026 के मुख्य इवेंट में हिस्सा लेने के लिए चुने गए 2500 छात्रों को, शिक्षा मंत्रालय की तरफ़ से PPC किट मिलेगी।
अंतिम तिथि – 11 जनवरी 2026 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/भागीदारी बंद होने की तारीख
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है-
वोकेशनल एजुकेशन ( व्यावसायिक शिक्षा ) के स्टूडेंट्स , teachers के लिए एक उपयोगी website – https://vocationaleducation.in/







