इस पोस्ट में Mp Board Exam 2025: Class 12 Chemistry केमिस्ट्री विषय की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को विना किसी शिक्षक / स्कूल / कोचिंग के अपनी तैयारी का मूल्यांकन self assessment quiz द्वारा स्वयं घर पर मोबाइल / टेबलेट / लेपटोप /डेस्कटॉप की सहायता से करने के लिए वर्ष 2022, 2023 , 2024 , की वार्षिक परीक्षा/ अर्धवार्षिक परीक्षा/ प्रैक्टिस पेपर में पूछे गए साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों ( OBJECTIVES) को सम्मिलित किया गया है I कक्षा 12 रसायनशास्त्र विषय का वर्ष 2024- 25 का सिलेबस माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया है I

Self Assessment Quiz क्या है ? किस तरह आपकी तैयारी में मददगार है कैसे इसे हल करेंगे इस में – MP BOARD 2025: हिंदी कक्षा 12 Self Assessment Quiz अपनी तैयारी स्वयं चेक करें ! में विस्तार से लिखा गया है इसे पढ़ सकते हैं
Mp Board Exam 2025: Class 12 Chemistry केमिस्ट्री Self Assessment Quiz के प्रश्नों को हल करने से पूर्व यदि आप उन्हें पढना चाहे तो अंत में इन्हें पढ़ सकते हैं इसके पश्चात नीचे दी गई क्विज को हल कर के Mp Board Exam 2025: class 12 Chemistry केमिस्ट्री की तैयारी को जांच सकते हैं.
Mp Board Exam 2025: Class 12 Chemistry केमिस्ट्री Self Assessment Quiz के प्रश्नों को हल करें
Mp Board Exam 2025: Class 12 Chemistry केमिस्ट्री Self Assessment Quiz के प्रश्नों को पढ़ें
सही विकल्प चुनकर लिखिए –
- परासरण दाब का सूत्र है –
- a. π= nRT/V
- b. P = KT/v
- c. P = RT/M
- d. π= PV/t
- वेग = K [ A] ^1/2 [B]^3/2 के लिए अभिक्रिया की कोटि है –
- a. 2 x1/2
- b. 4/3
- c. 2.5
- d. 2
- अन्तः संक्रमण तत्व है –
- a. Sc
- b. Hg
- c. V
- d. Ce
- K2[Fe(CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है –
- (a) + 6
- (b) – 4
- (c) + 4
- (d) + 3
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये
5. जल की मोलरता………….. होती है।
6. मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड विभव का मान…………..होता है।
7. Ni^2+ का रंग ………… होता है।
8. EDTA का रासायनिक नाम…………है |
9. सही जोड़ी बनाइये –
- Mn (a) ईथर
- प्राथमिक संयोजकता (b) प्राथमिक ऐमीन
- R-O-R (c) ऋणात्मक आयन
- हाफमैन ब्रोमाइड (d) +7
सत्य / असत्य लिखिए
10. अभिक्रिया दर की इकाई मोल लि^.-1 से.^-1 है । ( सत्य / असत्य )
11. लैन्थेनाइड, एक्टिनाइड की तुलना में अधिक क्रियाशील होते हैं। ( सत्य / असत्य )
13, फीनॉल को कार्बोलिक अम्ल भी कहा जाता है। ( सत्य / असत्य )
14. हॉफमेन ब्रोमेमाइड अभिक्रिया द्वारा प्राथमिक ऐमीन बनाये जाते हैं। ( सत्य / असत्य )
सही विकल्प चुनकर लिखिए
15. एल्किल आयोडाइडो का निर्माण प्रायः एल्किल क्लोराइडो / ब्रोमाइड़ो की शुष्क ऐसीटोन में Nal के साथ अभिक्रिया से होता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं –
(a) फिंकेल्स्टाइन अभिक्रिया
(b) सेण्डमायर अभिक्रिया
(c) युग्मन अभिक्रिया
(d) कोल्बे अभिक्रिया
16. ऐल्कोहॉल सोडियम से क्रिया करके बनाता हैं।
(a) R-O-R (b) RONa (c) R-H (d) RCHO
17. निम्न में से सबसे अधिक अम्लीय है –
(a) CF3COOH
(b) CCI3COOH
(c) CHCI2COOH
(d) CH3COOH
18.एक प्रथम कोटि अभिक्रिया 16 मिनट में 75% पूर्ण होती है। 50% पूर्ण होने में लगा समय होगा –
(a) 8 मिनट
(b) 32 मिनट
(c) 24 मिनट
(d) 4 मिनट
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये
- एनिसोल सान्द्र H2SO4 और सान्द्र HNO3 के मिश्रण के साथ क्रिया करके ………. और ……….. का मिश्रण देता है।
- मेथिल ऐमीन अमोनिया की अपेक्षा…………. क्षारीय है।
- विटामिन B2 का रासायनिक नाम………. है।
- E.D.T.A. एक ———— लिगेण्ड है।
23. सही जोड़ी बनाइये
- दुग्ध शर्करा (a) ग्लुकोज
2. सुक्रोज (b) रंजक
3. एल्डोहेक्सोस (c) C12H22O11
4. एजो बेंजीन (d) लैक्टोज
सत्य / असत्य लिखिए
- किरेटीन एक गोलाकार प्रोटीन है। ( सत्य / असत्य )
- स्टीफेन अभिक्रिया द्वारा कीटोन बनाये जाते हैं। ( सत्य / असत्य )
- विलयन दो या दो से अधिक अबयबो का समांगी मिश्रण होता है ( सत्य / असत्य )
- C2H5OH मोनोहाइड्रिक एल्कोहल नहीं है ( सत्य / असत्य )
सही विकल्प चुनकर लिखिए –
28. निम्नलिखित एन्जाइम माल्टोस को ग्लूकोस में परिवर्तित कर देता है-
(a) इन्वर्टेस
(b) जाइमेस
(c) माल्टेस
(d) यूरिएस
29. एल्डिहाइड में α-हाइड्रोजन की प्रकृति होती है
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) उभयधर्मी
30. 5 ग्राम NaOH, 250 मिलीलिटर विलयन में घुला है। विलयन की मोलरता होगी-
(a) 0.5 M
(b) 0.25 M
(c) 2.5 M
(d) 5.0 M
31, सैल स्थिरांक की इकाई है
(a) ओम सेमी
(b) सेमी-1
(c) सेमी
(d) ओम-1 से-1
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये
- E.D.T.A. एक ———————- लिगेण्ड है।
- 2, 4, 6 ट्राई नाइट्रो फीनॉल ———— कहलाता है।
- C6H5COOH + ————- → C6H5CONH2 + H2O
- मेथिल ऐमीन एथिल ऐमीन से ———– क्षारीय है।
36. सही जोड़ी बनाइये
अ ब
- विटामिन “D” (a) C6H5SO2CI
- डाइएजोनियम लवण (b) कोबाल्ट
- हिंसबर्ग अभिकर्मक (c) C6H5NH2
- विटामिन “B12″ (d) रिकेट्स
सत्य / असत्य लिखिए
37. विलयन की मोलरता ताप द्वारा अपरिवर्तित रहती है ( सत्य / असत्य )
38. एस्टरों के जल अपघटन से कार्बोक्सिलिक अम्ल प्राप्त होते हैं ( सत्य / असत्य )
39. एलडीहाइड रजत दर्पण परीक्षण नहीं देते हैं ( सत्य / असत्य )
40. विलयमसन अविरल विधि से ईथर बनाए जाते हैं ( सत्य / असत्य )
सही विकल्प चुनिए
41.संकुल यौगिक [Co(NH3)5 (Cl)]SO4 एवम् [Co(NH3)5 (SO4)] Cl निम्नलिखित में से प्रदर्शित करते हैं
(a) बंध समावयवता
(b) हाइड्रेट समावयवता
(c) उप-सहसंयोजन समावयवता
(d) आयनन समावयवता
42. मीरबेन का तेल है-
a. एनिलीन
b.नाइट्रोबेंजीन
c. p-नाइट्रोऐनिलीन
d. p-ऐमीनो ऐजोबेंजीन
43. मस्टर्ड तेल अभिक्रिया का उत्पाद है-
a. ऐल्किल आइसोथायो सायनेट
b. डाइथायो कार्बेमाइड
c. डाइथायो एथिल ऐसीटेट
d. p- नाइट्रोफीनाल
44. “अनंत तनुता पर किसी विद्युत अपघट्य की आण्विक चालकता का मान उसके समस्त धनायनो व् ऋणआयनों की मोलर मोलर चालकतावों के योग के बराबर होता है ” – यह नियम कहलाता है
a. फेराड़े के विद्युत अपघटन का प्रथम नियम
b.फेराड़े के विद्युत अपघटन का द्वतीय नियम
c आर्हीनियस का नियम
d.कोलराश नियम
45. गैसों की द्रवों में विलेयता का नियम दिया था
a. हेनरी ने
b. बर्कले ने
c. वांट हाफ ने
d. वॉयल ने
46. DNA में नहीं पाया जाता है –
a. यूरासिल
b. थाइमिन
c. ग्वानिन
d. साइटोंसिन
47. फार्मेलीन में – फर्मेल्डीहाइड होता है –
a. 10%
b. 20%
c. 30%
d. 40%
सत्य / असत्य लिखिए
48. उप सह संयोजक यौगिकों का सिद्धांत वर्नर ने प्रतिपादित किया था I
49. तृतीयक एमीन का एसिटलीकरण नहीं होता है I
50. मेथिल एल्कोहल को ‘काष्ठ स्प्रिट’ भी कहा जाता है I
आपके लिए ही भी उपयोगी हो सकता है –
MP BOARD 2025: हिंदी कक्षा 12 Self Assessment Quiz अपनी तैयारी स्वयं चेक करें !
Done my work
Thanks you
Done my work