MP BOARD 2026 – सैंपल /मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 10 I माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी I मोबाइल में भी पढ़ें व् डाउनलोड करेंI

माध्यमिक शिक्षा मंडल Bhopal द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षावों (2026) की तैयारी में विद्यार्थियो हेतु मदद करने हेतु कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विभिन्न विषयों हेतु आदर्श / मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए गये हैं . यह प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट के अनुरूप तैयार किये जाकर उपलब्ध कराये गए हैं . स्टूडेंट्स इन्हें नीचे दी गई लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं . माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की अधिकृत वेबसाईट से भी इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है I

MP BOARD 2026

इस वेबसाईट एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम ( https://mpboardstudy.com/ ) पर भी कक्षा 9 वीं से 12 वीं के स्टूडेंट्स के लिए सभी प्रकार की उपयोगी एवं अपडेटिड् शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है . स्टूडेंट्स समय समय पर विजिट करते रहें I कुछ अन्य उपयोगी वेबसाईट / you tube की लिस्ट पोस्ट के अंत में दी गई है .

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी सैंपल / मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 10

कक्षा विषय सैंपल पेपर /माडल पेपर पढ़ें / डाउनलोड करें
10हिंदीहिन्दी
10अंग्रेजीअंग्रेजी
10संस्कृतसंस्कृत
10गणितगणित ( बेसिक) गणित (स्टैण्डर्ड )
10विज्ञानविज्ञान
10सामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान

कक्षा 9 वीं से 12 तक की तैयारी हेतु उपयोगी / महत्वपूर्ण वेबसाईट / यूट्यूब

1.एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम  https://mpboardstudy.com/ ( परीक्षा उपयोगी ) 

2 . वोकेशनल एजुकेशन डॉट इन https://vocationaleducation.in/ ( व्यावसायिक शिक्षा हेतु उपयोगी )

3. आल ई बोर्ड डॉट ब्लागस्पाट डाट कॉम  https://alleboard.blogspot.com/

4.  विमर्शपोर्टल डाट इन https://www.vimarshportal.in/ ( अंग्रेजी माध्यम हेतु) 

——————————————————————–

यूटयूब – 

1. 9 se 12 

2 GK FOR ALL 

3. ICT INDIA 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top