
Self Test द्वारा स्टूडेट्स बोर्ड परीक्षावों की अपनी तैयारी घर पर ही चेक कर सकते हैं I mpboard भौतिकशास्त्र कक्षा 12 के इस Self Test में 50 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को लिया गया है . यह प्रश्न गत वर्षों की वार्षिक परीक्षावों / प्रैक्टिस पेपर / अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों से लिए गये हैं . स्टूडेंट्स इस Self Test Quiz के अभ्यास से अपनी तैयारी और मजबूत कर सकते हैंI कक्षा 12 हिंदी , एवं कक्षा 12 रसायन शास्त्र के अतिरिक्त अन्य विषयों के self टेस्ट भी उपलब्ध हैं जिनका आप अच्छे से अभ्यास कर अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं
अंग्रेजी कक्षा 12 self टेस्ट क्विज हल करें
विज्ञान संकाय अंतर्गत गणित एवं जीवविज्ञान दोनों ही समूह के स्टूडेट्स के लिए PHYSICS एक अनिवार्य विषय होता है लिहाज़ा सभी को physics विषय पढना होता है .
Self Test Quiz कैसे उपयोगी !
Self टेस्ट में 2022, 2023 , 2024 के वार्षिक परीक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्नों का चयन किया गया है
Self Test Quiz 1 अंक के MCQ , सही जोड़ी, रिक्त स्थान , सत्य /असत्य , एक वाक्य में उत्तर जैसे प्रशों को लिया गया हैं
Self Test Quiz के प्रश्न 2 अंक , 3 अंक व् 4 अंक के प्रश्न – उत्तर में भी उपयोगी है
Self Test Quiz को पूरी ईमानदारी के साथ अभ्यास रूप में हल करें I अपने स्कोर को देखें व् पुनः अभ्यास कर सकते हैं
Self Test सेल्फ टेस्ट क्विज को हल करें –
भौतिकशास्त्र कक्षा 12 वार्षिक परीक्षा के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को पढ़ें
Self Test क्विज में जिन प्रश्नों को पूंछा गया हैं उन्हें यहाँ भी पढ़ सकते हैं –
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये –
1. दिष्ट धारा की आवृत्ति ——– होती है।
2. सबसे अधिक आवृत्ति की विद्युत चुम्बकीय तरंग —-होता है ।
3. प्रकाश तरंगों की आवृत्ति ——- कोटि की होती है।
4. प्रकाश का वेग विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाने पर —— है।
5. चुम्बकीय क्षेत्र एक ——– राशि है।
6. शण्ट के उपयोग से धारामापी की —— कम हो जाती है।
7. आदर्श प्रेरकत्व का ओमीय प्रतिरोध ———होता है।
सही विकल्प चयन कीजिये –
8. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
(i) नई दिल्ली
(ii) मुम्बई
(iii) कोलकाता
(iv) बैंगलोर
9. जर्मेनियम अर्धचालक में वर्जित ऊर्जा अंतराल होता है।
(i) 1.1 eV
(ii) 1.9 ev
(iii) 0.72 ev
(iv) 0.75 ev
10. किस उपकरण का उपयोग दिष्टकारी के रूप में किया जाता है ?
(i) संधि डायोड
(ii) ट्रांसफार्मर
(iii) जेनर डायोड
(iv) प्रकाश डायोड
11. दूरदर्शी में नेत्रिका की फोकस दूरी, अभिदृश्यक की फोकस दूरी-
(i) से कम होती है।
(ii) से अधिक होती है।
(iii) के बराबर होती है।
(iv) इनमें से कोई नहीं
12. एक न्यूट्रान का द्रव्यमान होता है।
(i) 1.67 × 10-31 kg
(ii) 1.67 × 10-27 kg
(iii) 1.67 × 10-9 kg
(iv) 1.67 × 10-23 kg
13. धारा घनत्व का S.I. मात्रक है।
(i) कुलाम / मीटर
(ii) एम्पीयर मीटर2
(ii) कुलाम / मीटर
(iv) एम्पीयर मीटर
14. शुद्ध संधारित्र युक्त प्रत्यावर्ती परिपथ में प्रवाहित धारा एवं आरोपित वोल्टता के मध्य कलांतर होता है।
(i) 0
(ii) 1
(iii) π/2
(iv) –π/2
सत्य / असत्य चुनिए
15. नैज अर्धचालकों के मुक्त इलेक्ट्रानों की संख्या होलों की संख्या के बराबर होती है। ( सत्य / असत्य )
16. वोल्टमीटर विभवमापी से अधिक श्रेष्ठ है। ( सत्य / असत्य )
17. डी-ब्रागली तरंगे विद्युत चुम्बकीय तरंगें है। ( सत्य / असत्य )
18. परमाणु एक धनात्मक कण है। ( सत्य / असत्य )
19. एक पूर्ण चक्र में किसी प्रेरक को आपूर्त माध्य शक्ति शून्य होती है। ( सत्य / असत्य )
20. अवरक्त तरगों की खोज वैज्ञानिक रिटर ने की है ( सत्य / असत्य )
21 किसी पदार्थ का प्रति एकांक आयतन विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण कहलाता है-
(i) विद्युत क्षेत्र
(ii) धुवण
(iii) विभव
(iv) विद्युत धारिता
22. किसी तार का विशिष्ट प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर करता है?
(i) तार का पदार्थ
(ii) तार का व्यास
(iii) तार की लंबाई
(iv) तार का द्रव्यमान
23. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज किसने की है ?
(i) एम्पियर
(ii) लारेंज
(iii) फैराडे
(iv) ओर्स्टड
24. गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या R तथा फोकस दूरी f में सही संबंध है-
(i) R = 2f
(ii) f = 2R
(iii) R = f/2
(iv) R = 1/f
25. 1H^3 व् 2He^3 परमाणु निम्नलिखित में से किस संकल्पना के उदाहरण हैं?
(i) समस्थानिक
(ii) समन्यूट्रानिक
(iii) समभारिक
(iv) रेडियोएक्टिवता
26. p-n संधि डायोड की अवक्षय पर्त में होते हैं –
(i) इलेक्ट्रॉल
(ii) प्रोटॉन
(iii) गतिशील आयन
(iv) निश्चल आयन
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये –
27. जिन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति ऋणात्मक होती है उन्हें ———पदार्थ कहते हैं।
28. विद्युत क्षेत्र की दिशा में चलने पर विभव ———– है।
29 . परिवर्तनशील विद्युत क्षेत्र ——–धारा उत्पन्न करता है।
30. परावर्ती दूरदर्शक में ———- के रूप में अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है।
31. संयोजकता बैंड से ऊपर स्थित बैंड को ——— बैंड कहते हैं।
32. p-प्रकार के अर्धचालक में ——— की सांद्रता इलेक्ट्रॉनों की सांद्रता की तुलना में अधिक होती है।
33. सही जोड़ी
अ ब
स्थिर वैद्युत बल (a) यंग
प्रेरित धारा की दिशा (b) मेक्सवेल
विद्युत चुंबकीय तरंग (c) लेन्ज
व्यतिकरण का द्विस्लिट प्रयोग (d) कूलाम
सत्य अथवा असत्य लिखिए –
34 . कोटर (गुहा) के भीतर विद्युत क्षेत्र सदैव ही शून्य होता है। ( सत्य / असत्य )
35. अर्धचालकों की प्रतिरोधकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। ( सत्य / असत्य )
36.किसी चुम्बकीय क्षेत्र में स्थिर आवेश पर लगने वाला लारेंज बल शून्य होता है। ( सत्य / असत्य )
37. विद्युत चुम्बकीय तरंगे निर्वात के अतिरिक्त किसी अन्य भौतिक माध्यम से गमन नहीं कर सकती है। ( सत्य / असत्य )
38. सिलिकॉन और जर्मेनियम, दोनों यौगिक-अर्धचालक के उदाहरण है। ( सत्य / असत्य )
39. सही जोड़ी बनाइये –
अ ब
द्रव्य की द्वैत प्रकृति डी -ब्रॉग्ली
द्रव्यमान-ऊर्जा समतुल्यता संबंध आइंस्टाइन
40. शुद्ध प्रतिरोधकीय परिपथ के लिए शक्ति-गुणांक का मान लिखिए।
41.शुद्ध अर्धचालक में त्रिसंयोजी अशुद्धियाँ मिलाने पर किस प्रकार का अपद्रव्यी अर्धचालक प्राप्त होता है?
42. किसी विद्युत परिपथ में धारा को मापने वाले यंत्र का नाम लिखिए।
43. लेंस की क्षमता का मात्रक होता है ?
44. काँच के अंदर वायु का बुलबुला, ……………….. लेंस की भांति व्यवहार करता है।
45. प्रकाश का रंग ज्ञात किया जाता है—
(i) प्रकाश के वेग से
(ii) प्रकाश के आयाम से
(iii) प्रकाश की आवृत्ति से
(iv) तरंग्धैर्ध्य से
46. किस यंत्र (उपकरण) में धारामापी की कुण्डली के साथ उच्च प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है।
(i) वोल्ट मीटर
(ii) अमीटर
(iii) वोल्टा मीटर
(iv) प्रतिरोध बाक्स
सत्य / असत्य लिखिए
47 . गामा (γ) किरणों की भेदन क्षमता न्यूनतम होती है ।
48 जब एक लेंस को द्रव में डुबोया जाता है तो उसकी क्षमता बढ़ जाती है ।
49 हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा- 13.6 eV होती है ।
50 आकाश का रंग नीला दिखाई देने का कारण है I
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है –
Madori pura karera