MP BOARD कक्षा 10 वीं 2024-25 :
रेमेडियल माड्यूल ( Remedial Module ) PDF
डाउनलोड करें कभी भी I
module for remedial classes
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10 वी के स्टूडेंट्स के लिए त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के आधार पर Remedial classes लगाकर विद्यार्थिओं की कठिनाइयों का निदान किया जाता है इसी लिए Remedial classes को निदानात्मक कक्षाएं भी कहा जाता है I Remedial classes या निदानात्मक कक्षावों में राज्य स्तर से भेजे गई शैक्षणिक सामग्री जिसे भेजी जाती है इसी से निदानात्मक कक्षावों में अध्यापन कार्य कराया जाता है . इस शैक्षणिक सामग्री को रेमेडियल माड्यूल कहा जाता है .
Remedial classes या निदानात्मक कक्षावों में मुख्य रूप से उन् स्टूडेंट्स को अध्यापन कराया जाता है जिनको त्रैमासिक परीक्षा के आधार पर D व् E ग्रेड में अंक प्राप्त होते हैं .
क्या है Remedial classes या निदानात्मक कक्षावों का ग्रेडिंग सिस्टम ?
MP BOARD में कक्षा 9 वी व् 10 की त्रिमासिक परीक्षावों के रिजल्ट को परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर
पांच केटेगोरी में विभाजित किया जाता है – A, B, C, D व् E इनमें से E केटेगरी को E1 व् E2 में विभाजित किया गया है
A 75 से अधिक अंक
B 60 से 74 अंक
C 46 से 59 अंक
D 33 से 45 अंक
E1 19 से 33 अंक
E2 0 से 19 अंक
इस प्रकार रेमिडियल शिक्षण मुख्य रूप से D व् E ( E1, E2 ) केटेगरी के विद्यार्थिओं के लिए किया जाता है
इन स्टूडेंट्स हेतु सत्र 2024-25 में निम्नानुसार विषयवार रेमेडियल माड्यूल ( Remedial Module ) जारी किये गए हैं . स्टूडेंट्स व् शिक्षक इन्हें पीडीऍफ़ रूप में कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं .
निदानात्मक कक्षावों हेतु रेमिडियल मोड्यूल ( REMEDIAL MODULE) 2024-25
कक्षा 9 IX
कक्षा 10 X
Hareena prajapati