माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की आगमी माह में 7 फरवरी 2026 से प्रारंभ हो रही परीक्षावों हेतु ADMIT CARD जारी कर दिए गए हैं

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विद्यार्थिओं को जो प्रवेश पत्र उपलब्ध करा गये हैं विद्यार्थी चाहे तो अपने विद्यालयों में जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं अन्यथा इस पोस्ट के अंत में हम आपको एक लिंक प्रदान कर रहे हैं जिसमें आप कक्षा 10 वीं या 12 वीं का प्रवेश पत्र उस कक्षा का एप्लीकेशन नंबर/ आवेदन क्रमांक प डालने के पश्चात नीचे आपको एक कैप्चा देखने को मिलेगा जिसमें 1 या 2 अंक देखने को मिलेंगे यदि किन्ही दो अंकों के बीच धन का चिन्ह मिलता है तो उन्हें जोड़कर नीचे आंसर में लिखने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आप का ADMIT CARD आपको दिखाई देने लगेगा। जिसे मोबाइल में सेव कर सकते हैं या प्रिंट करा सकतें हैं .
ADMIT CARD 10 TH AND 12TH MP BOARD 2026 गुम हो जाये या फट जाए तो क्या करें ?
इसी प्रकार यदि आपको ADMIT CARD प्रवेश पत्र प्राप्त हो गया है और वह किसी कारण वश फट गया है या गुम हो गया है या खराब हो गया है तब भी आप इस लिंक का उपयोग करके अपना रोल नंबर या अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर अपने प्रवेश पत्र को फिर से देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं यदि आपके घर में प्रिंटर है तो उसे प्रिंट करा सकते हैं अन्यथा की स्थिति में आप किसी कंप्यूटर प्रिंटर की दुकान पर जाकर भी उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं।
Note – एडमिट कार्ड के प्रिंट पर जिस स्कूल में पढ़ते हैं वहां की सील व् साइन जरूर लगवायें अन्यथा परीक्षा केंद्र पर प्रवेश में दिक्कत होगी
प्रवेश पत्र ADMIT CARD 10 TH AND 12TH MP BOARD 2026 डाउनलोड करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है –
- Self test कक्षा 10 विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2026
- Self test कक्षा 12 रसायन विज्ञान वार्षिक परीक्षा 2026
- Self test कक्षा 12 राजनीति शास्त्र वार्षिक परीक्षा 2026
- Self test कक्षा 12 भौतिक शास्त्र वार्षिक परीक्षा 2026
कक्षा 9 वीं से 12 तक की तैयारी हेतु उपयोगी / महत्वपूर्ण वेबसाईट / यूट्यूब
1.एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम https://mpboardstudy.com/ ( परीक्षा उपयोगी )
2 . वोकेशनल एजुकेशन डॉट इन https://vocationaleducation.in/ ( व्यावसायिक शिक्षा हेतु उपयोगी )
3. आल ई बोर्ड डॉट ब्लागस्पाट डाट कॉम https://alleboard.blogspot.com/
4. विमर्शपोर्टल डाट इन https://www.vimarshportal.in/ ( अंग्रेजी माध्यम हेतु)







