अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 हेतु शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है . यह परीक्षाएं आगमी 03 नवंबर 2025 से प्रारम्भ हो रही है . अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 हेतु अब तक ब्लू प्रिंट एवं प्रश्न बैंक जारी नहीं किये गए हैं I जारी होते ही इस वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे I इसके पूर्व त्रैमासिक परीक्षा हेतु ब्लू प्रिंट एवं प्रश्न बैंक जारी किया गया था . इसके आधार पर ही कक्षा 12 रसायनशास्त्र (Chemistry) हेतु प्रश्न पत्र तैयार किया गया था I अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 हेतु सिलेबस जारी किया गया है . प्रश्न बैंक जारी होते ही इस वेबसाईट / लिंक पर उपलब्ध होगा I

नोट – अंग्रेजी माध्यम के स्टूडेंट्स देखें
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 रसायनशास्त्र (Chemistry) सिलेबस –
अर्ध्दवार्षिक परीक्षा हेतु शैक्षणिक केलेंडर के अक्टूबर माह तक के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूंछे जायेंगे . अर्धवार्षिक परीक्षा 2025 हेतु कक्षा 12 रसायनशास्त्र ( Chemistry) सिलेबस देखें
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 रसायनशास्त्र ( Chemistry) प्रश्न पत्र प्रारूप
कक्षा 12 रसायनशास्त्र (CHEMISTRY) के प्रश्न पत्र में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूंछे जाएंगे .
वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जाते है
1 .सही विकल्प चुनिए 6
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 5
3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 6
4 सही जोड़ी मिलाइए 6
5. सत्य / असत्य 6
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 7 , 3 अंक के 4 , 4 अंक का 4 भी पूंछे जायेंगे
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 रसायनशास्त्र ( Chemistry) मॉडल पेपर
विषय: रसायनशास्त्र ( Chemistry)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. सैल स्थिरांक की इकाई है
(A) ओम सेमी (B) सेमी^-1 (C) सेमी (D) ओम^-1 सेमी^-1
II. 1 मिलियन विलयन में उपस्थित विलेय के ग्रामों की संख्या कहलाती है ?
(a) M (b) m (c) ppm (d) मोल प्रभाज
III. एल्डीहाइड में α- हाइड्रोजन की प्रकृति होती है –
A. अम्लीय B. क्षारीय C उदासीन D. उभयधर्मी
iv. अंत: संक्रमण तत्व है —
(अ) Sc (ब) V (स) Hg (द) Ce
v. K2 [Fe (CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या होगी –
(a) 0 (b) 4 (c) 5 (d) 3
vi. निम्नलिखित में सबसे अधिक अम्लीय है
(A) CF3COOH (B) CCl3COOH
(C) CHCl2COOH (D) CH3COOH
vii कौन सा प्रोटीन रक्त प्रवाह में O2 का अभिगमन करता है –
(a) मायोग्लोबिन (b) इंसुलिन
(c) एल्ब्यूमिन (d) हिमोग्लोबिन
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये – 1×6 = 6
i लाल चीटियों से————- अम्ल प्राप्त होता है ?
ii. परासरण दाब का ———— सूत्र है I
iii. लकड़ी के भंजक आसवन से —————एल्कोहल प्राप्त किया जाता है I
iv मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड या नार्मल हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड सेल का विभव ——-होता है
v. विटामिन ए की कमी से——————– नामक आंखों की बीमारी हो जाती है ।
vi. फीडल क्राफ्ट एल्किलीकरण अभिक्रिया का उत्पाद ———-है ?
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6
अ | ब |
सिक्का धातु | सोडा वाटर |
EDTA | युद्ध गैस |
Pm | 96500 कूलाम |
एक फेराडे | रेडियोधर्मी तत्व |
क्लोरो पिक्रिन | बहुदंतुर |
गैस का द्रव में बिलियन | कॉपर |
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i. बर्नर की प्राथमिक संयोजकता से निर्मित बंध किस प्रकार के होते हैं ?
ii . बुर्त्ज़ संश्लेषण क्रिया में किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
iii. 3d श्रेणी के अंतिम तत्व कौन सा है ?
iv. फिटकरी का सही सूत्र लिखिए ?
v. अल्कोहलों के निर्जलीकरण करने पर क्या बनता है ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 1×5 =5
i.अभिक्रिया की अणुकता का मान शून्य नहीं हो सकता है ?
ii .क्लोरोफिल , हीमोग्लोबिन तथा विटामिन B 12 उपसहसंयोजक यौगिक हैं जिनमें क्रमश: Mg , Fe तथा Co धातु होती हैं ?
iii. ईथर के समावयवी एल्कोहल होते है
iv. गैल्वेनिक सेल की वह अर्द्ध सेल जिसमे ओक्सीकरण होता है , एनोड कहलाती है एवं विलयन के सापेक्ष इसका विभव ऋणात्मक होता है ?
v. ऊतकों का निर्माण प्रोटीन से होता है ?
प्रश्न.6 अभिक्रिया की दर व् दर स्थिरांक में दो अंतर लिखिए (2)
अथवा
विशिष्ट चालकता किसे कहते हैं ?
प्रश्न. 7 120 ग्राम NaOH को 2 लीटर बिलियन में विलय किया गया है तो बिलियन की मोलरता ज्ञात कीजिए? (2)
अथवा
यदि 6 ग्राम यूरिया को 72 ग्राम जल में विलय किया गया है तो यूरिया का मोल प्रभाज ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न 8. आदर्श तथा अनादर्श विलयनों में कोई दो अंतर लिखिए
अथवा
क्रोमियम और कॉपर का इलेक्ट्रोनिक विन्यास लिखिए
प्रश्न 9 निम्नलिखित उपसहसंयोजक यौगिकों के सूत्र लिखिए 2
i. हेक्सा अमीन प्लैटिनम (iv) क्लोराइडii. हेक्सा एक्वा क्रोमियम (iii) क्लोराइड (2)
अथवा
लिगेंड क्या है कोई एक उदाहरण दीजिए ?
प्रश्न 10 कोलराश का नियम क्या है इसका कोई एक अनुप्रयोग लिखिए (2)
अथवा
तात्क्षणिक दर किसे कहते हैं
प्रश्न 11 फॉर्मलीन क्या है इसके उपयोग लिखिए ? (2)
अथवा
कीटोन एल्डिहाइडओं की तुलना में सक्रिय होते हैं क्यों?
प्रश्न 12 डी एन ए आर एन ए में दो अंतर लिखिए (2)
अथवा
पेप्टाइड बंध क्या है ?
प्रश्न.13 कारण दीजिए एल्किल हैलाइड में C-X के ध्रुवीय होने पर भी यह जल में में अविलेय होता है ? (3)
अथवा
क्या होता है जब ( केवल रासायनिक समीकरण लिखिए )-
i. क्लोरो बेंजीन को कापर साइनाइड के साथ पिरीड़ीन की उपस्थिति में गर्म किया जाता है
ii क्लोरो बेंजीन को ईथर की उपस्थिति में सोडियम के साथ गर्म किया जाता है
iii एथिल ब्रोमाइड को अल्कोहलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है
प्रश्न.14 निम्न की परिभाषा लिखिए – (3)
i . परासरन दाब ii असामान्य अणुभार iii मोल अंश ( मोल प्रभाज )
अथवा
यदि 22 ग्राम बेंजीन में 122 ग्राम CCl4 घुली हो तो बेंजीन एवं CCl4 की द्रव्यमान प्रतिशतता ज्ञात करो
प्रश्न 15 संक्रमण तत्व अच्छे उत्प्रेरक होते हैं क्यों ? (3 )
अथवा
लैंथेनाइड और एक्टिनाइड में कोई तीन अंतर लिखिए
प्रश्न 16. फिनोल और अल्कोहल में कोई तीन अंतर लिखिए 3
अथवा
कीलेट की परिभाषा तथा दो उपयोग लिखिए
प्रश्न 17. एसीटिक अम्ल के निर्माण की शीघ्र सिरका विधि को निम्न बिंदुओं के आधार पर समझाइए- ( 4) i .सिद्धांत एवं समीकरण ii . नामांकित चित्र
अथवा
निम्नलिखित अभिक्रिया को समझाइए
i.कैनिजारो अभिक्रिया ii . एल्डोल संघनन
प्रश्न18. प्राथमिक द्वितीयक और तृतीयक अल्कोहल में विभेद की ऑक्सीकरण या विहाइड्रोजनीकरण विधि का वर्णन समीकरण सहित कीजिए 4
अथवा
लेंथेनाइड संकुचन किसे कहते हैं इसका कारण और परिणाम लिखिए
प्रश्न 19. सेल स्थिरांक कहते हैं विशिष्ट चालकता एवं सेल स्थिरांक के मध्य संबंध स्पष्ट कीजिए (4)
अथवा
सिद्ध कीजिये कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध आयु काल अभिकारक के प्रारम्भिक सांद्रण पर निर्भर नहें करता है
प्रश्न 20. निम्नलिखित को समझाइए ( केवल समीकरण दीजिए)- (4)
i सेंड मेयर अभिक्रिया ii बुर्त्ज़ फिटिंग अभिक्रिया iii कार्बिल अमीन अभिक्रिया iv हेलोफोर्म अभिक्रिया
अथवा
निम्नलिखित को बनाने की विधि एवं उपयोग लिखिए
i .डी. डी.टी. ii . बी.एच.सी.
अन्य महत्वपूर्ण मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्नपत्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र अंग्रेजी कक्षा 12
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भौतिक शास्त्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 व्यावसायिक अध्ययन
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 गणित
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 जीव विज्ञान
अर्ध्दवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 इतिहास
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 राजनीतिशास्त्र
अर्ध्दवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भूगोल
अर्ध्दवार्षिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 अर्थशास्त्र
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 : मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व
कक्षा 9 वीं से 12 तक की तैयारी हेतु उपयोगी / महत्वपूर्ण वेबसाईट / यूट्यूब
1. एम् पी बोर्ड स्टडी डाट कॉम https://mpboardstudy.com/ ( परीक्षा उपयोगी )
2 . वोकेशनल एजुकेशन डॉट इन https://vocationaleducation.in/ ( व्यावसायिक शिक्षा हेतु उपयोगी )
3. आल ई बोर्ड डॉट ब्लागस्पाट डाट कॉम https://alleboard.blogspot.com/
4. विमर्शपोर्टल डाट इन https://www.vimarshportal.in/ ( अंग्रेजी माध्यम हेतु)
——————————————————————–
यूटयूब –
3. ICT INDIA https://www.youtube.com/channel/UC81onQ67wZhZtiXUEC1CRzg