मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा 9 वीं से 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षा 2025 प्रारम्भ हो चुकी है . विगत ढाई माह से अधिक समय में शैक्षणिक केलेंडर के अनुरूप अध्ययन / अध्यापन की तैयारी को मासिक टेस्टों के माध्यम से परखने के पश्चात वार्षिक परीक्षावों के प्रश्न पत्र पैटर्न के अनुरूप प्रथम बार त्रैमासिक परीक्षावों के माध्यम से ही जांचा जाता है . त्रैमासिक परीक्षा 2025 कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) हेतु ब्लू प्रिंट एवं प्रश्न बैंक जारी किया गया है इसके अनुसार ही प्रश्न पूंछे जायेंगे I

त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) सिलेबस
भाग – 1
साझेदारी लेखांकन – आधारभूत अवधारणाएं 18
साझेदारी फर्म का पुनर्गठन- साझीदार का प्रवेश 18
साझेदारी का पुनर्गठन साझेदारी की सेवानिवृत्ति / मृत्यु 12
साझेदारी फर्म का विघटन 08
भाग – 2
1 . अंश पूंजी के लिए लेखांकन 24
त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) प्रश्न पत्र प्रारूप
कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) में 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जायेंगे
1 .सही विकल्प चुनिए 06 अंक
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 07 अंक
3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 06 अंक
4 सही जोड़ी मिलाइए 07 अंक
5 . सत्य / असत्य लिखिए 06 अंक
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 10 , 3 अंक के 4 , 4 अंक के 4 प्रश्न भी पूंछे जायेंगे
त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) ब्लू प्रिंट आधारित मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र
विषय: कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी )
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-80
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2.प्रश्न क्र. 06 से 23 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में लिखिए
6.प्रश्न क्र. 16 से 19 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में लिखिए
7. प्रश्न क्र. 20 से 23 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 120-130 शब्दो में लिखिए
- प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6=6
i भारतीय साझेदारी अधिनियम बनाया गया है-
(A) 1947 में (B) 1956 में (C) 1951 में (D) 1932 में
ii ख्याति है एक-
(a) एक चल संपत्ति (b) एक स्थाई संपत्ति (c) एक मूर्ख संपत्ति (d) एक कृत्रिम संपत्ति
III.अमृत साझेदारी के उत्तराधिकारी को दिए राशि का भुगतान न करने पर कितनी वार्षिक दर से ब्याज देना पड़ता है-
A. 10% B. 6% C. 5% D. 8%
iv. फर्म के विघटन पर साझेदार के ऋण को अंतरित किया जाता है-
(अ) वसूली खाता में (ब) साझेदार के पूंजी खाते में (स) लाभ हानि समायोजन खाते में (द) रोकड़ खाते में
v. निम्नलिखित में से किसे सामान्यत: मताधिकार प्राप्त है-
(a) ऋणपत्र धारी (b) समता अंशधारी
(c) पूर्वाधिकार अंशधारी (d) इनमें से कोई नहीं
vi. निजी कंपनी के अधिकतम सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है-
(A) 20 (B) 200 (C) 40 (D) 7
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये – 1×6 = 6
i . साझेदारी उन व्यक्तियों के बीच एक———– है जिन्होंने किसी व्यवसाय के लाभों को बांटने का ठहराव किया है
ii नया अनुपात – पुराना अनुपात = —————————I
iii संचय का हस्तांतरण———————- खाते में किया जाता है I
iv फर्म के विघटन पर बाहरी दायित्वों —————— को खाते में अंतरित करते हैं I
v कंपनी विधान द्वारा निर्मित एक ————————–है I
vi अंश आवंटन खाता ————————खाता होता है I
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×7 = 7
’अ’ | ’ब’ |
साझेदार सामूहिक रूप में | कम्पनी के स्वामी |
लाभ हानि नियोजन खाता की प्रकृति | जनता को अंशदान के लिए प्रस्तावित पूंजी |
पुनर्मूल्यांकन खाता | जनता द्वारा क्रय पूंजी |
फर्म का पुनर्गठन | साझेदारी ठहराव में परिवर्तन |
प्रार्थित पूंजी | नए साझेदार के प्रवेश पर |
निर्गमित पूंजी | नाम मात्र का खाता |
समता अंशधारी | फर्म |
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×7 =7
i . साझेदारी संलेख की अनुपस्थिति में किस अधिनियम के प्रावधान लागू होते हैं ?
ii फार्म में कौन साझेदारी हो सकता है ?
iii ख्याति के मूल्यांकन का आधार क्या है ?
iv कौन सी ख्याति का लेखा पुस्तकों में नहीं किया जाता है ?
v अविभाजनीय कोष क्या होता है
vi निर्गमित अंश से कम के लिए आवेदन पत्र आए तो ऐसी स्थिति को क्या कहते हैं ?
vii अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर अंशु का निगमन कहलाता है ?
प्रश्न.5 सत्य / असत्य लिखिए 1×6 =6
i . साझेदारी में पूंजी लगाना अनिवार्य शर्त होती है I
ii एक अच्छी फर्म ख्याति को अपलिखित कर देती है
iii यदि साझेदार वर्ष के मध्य में अवकाश ग्रहण करता है तो तुलन पत्र उसी दिन तैयार किया जाता है I
iv वसूली खाता फर्म के जीवन में अनेक बार बनाया जा सकता है I
v दो याचनावों के मध्य न्यूनतम 2 माह का समय होना चाहिएI
vi अंश स्कंध का कोई अंकित मूल्य नहीं होता I
प्रश्न.6 .साझेदारी किसे कहते हैं 2
अथवा
साझेदारी अधिनियम 1932 के अनुसार साझेदारी की परिभाषा लिखिए
प्रश्न.7 साझेदारी संलेख से क्या आशय है 2
अथवा
वियोजन योग लाभ का आशय बताइए
प्रश्न 8 . साझेदारी फर्म के पुनर्गठन से क्या आशय है 2
अथवा
गुप्त ख्याति किसे कहते हैं
प्रश्न 9 . औसत लाभ से क्या आशय है 2
अथवा
अधि आपसे क्या आशय है
प्रश्न 10 साझेदार की निवृत्ति से क्या आशय है 2
अथवा
उत्तराधिकारी से क्या आशय है
प्रश्न 11 . वसूली खाते से क्या आशय है ? 2
अथवा
साझेदारी फर्म के विघटन से क्या आशय है ?
प्रश्न 12 . अंश अधिपत्र से क्या तात्पर्य है ? 2
अथवा
अग्रिम याचना से क्या आशय है
प्रश्न.13 संचित पूंजी क्या होती है
अथवा
पार्षद सीमा नियम क्या है
प्रश्न.14 . संगठन से क्या आशय है ? 2
अथवा
विकेंद्रीकरण से क्या आशय है ?
प्रश्न 15 . बकाया मांग से क्या अभिप्राय है 2
अथवा
न्यूनतम अभिदान किसे कहते हैं
प्रश्न 16 . नये साझेदार की वैधानिक स्थिति को समझाइए 3
अथवा
एक फर्म का औसत लाभ 66000 है और पूंजी कारण की दर 12% है फर्म की विविध संपत्तियां और दायित्व क्रमशः 75000 व् 30000 रुपए हैं ख्याति की गणना कीजिए
प्रश्न 17 . साझेदारी संलेख के अभाव में लागू होने वाले कोई तीन नियमों को समझाइए 3
अथवा
आहरण पर ब्याज की गणना की विधियों को समझाइए
प्रश्न18 . साझेदारी के विघटन और साझेदारी फर्म के विघटन में कोई तीन अंतर लिखिए 3
अथवा
किन दिशाओं में न्यायालय फर्म के विघटन के आदेश दे सकता है लिखिए
प्रश्न 19 . एक कंपनी ने रुपए 10 वाले 25000 जनता में निर्गमित किया सभी राशियां एक मुश्त प्राप्त हो गई पंजी प्रविष्टि कीजिए 3
अथवा
अधिकृत पूंजी एवं चुकता पूंजी में कोई तीन अंतर लिखिए
प्रश्न 20 . त्याग अनुपात और लाभ प्राप्ति अनुपात में कोई चार अंतर लिखिए 4
अथवा
साझेदारी फर्म में ख्याति के मूल्यांकन की आवश्यकता को समझाइए
प्रश्न 21 परिवर्तनशील पूंजी और स्थाई पूंजी में कोई चार अंतर समझाइए 4
अथवा
लाभ हानि नियोजन खाता बनाने की कोई चार उद्देश्य लिखिए
प्रश्न 22 अमन आशीष और नामिष साझेदारी थी जो लाभों को क्रमशः 5 :3:2 के अनुपात में बांटते थे पुस्तकों में ख्याति नहीं दिखाई जाती परंतु यह सहमति हुई कि इसका मूल्यांकन 50, 000 होगा I अमन फर्म से अवकाश ग्रहण करता है तथा आशीष और नामिष ने निश्चित किया कि भविष्य में लाभों को समान बांटेंगे I ख्याति के लिए समायोजन प्रविष्टि कीजिए अपनी गणना स्पष्ट रूप से दर्शाइए I 4
अथवा
किन दशा में एक साझेदार फर्म से अवकाश ग्रहण कर सकता है ? किन्हीं चार दिशाओं का वर्णन कीजिए I
प्रश्न 23 अंश धारी और ऋण पत्र धारी में कोई चार अंतर लिखिए 4
अथवा
गणेश लिमिटेड ने रुपए की 50000 समता अंशों का निर्गमन किया जो रुपए 25 आवेदन पर, 50 आवंटन पर एवं 25 प्रथम एवं अंतिम याचना पर देय हैं सभी राशि विधिवत प्राप्त हो गई इन व्यवहारों को कंपनी के रोजनामचे से में अभिलिखित करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है–
त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 लेखाशास्त्र ( एकाउंटेंसी ) ब्लू प्रिंट आधारित मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 अर्थशास्त्र
————————— अन्य उपयोगी वेबसाईट / यू ट्यूब ———-–
1 . व्यावसायिक शिक्षा हेतु – वोकेशनल एजुकेशन डाट इन ( https://vocationaleducation.in/)
2.self टेस्ट हेतु – आल ई बोर्ड ( https://alleboard.blogspot.com/)
यू ट्यूब – कंप्यूटर शिक्षा हेतु – 2 कक्षा 9 वी से 12 वीं के लिए – ICT INDIA ( https://www.youtube.com/channel/UCiQNOBhRyfbJyWNBUgZWaAQ)