त्रैमासिक परीक्षा 2025 हेतु शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा ब्लू प्रिंट एवं प्रश्न बैंक जारी किये हैं इसके आधार पर ही कक्षा 12 भौतिकशास्त्र ( Physics) हेतु प्रश्न पत्र तैयार होगा . स्टूडेंट्स को इसी प्रश्न बैंक से प्रश्नों की तैयारी करनी चाहिए . इस पोस्ट में इसी प्रश्न बैंक के आधार पर मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र तैयार किया गया है जो महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित है . त्रैमासिक परीक्षा हेतु शैक्षणिक केलेंडर की सहायता से अगस्त माह तक के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूंछे जायेंगे . त्रैमासिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी किया गया है .

त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 भौतिकशास्त्र ( Physics) सिलेबस
अध्याय 1. विद्युत आवेश तथा क्षेत्र
अध्याय 2 स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता
अध्याय 3 विद्युत धारा
अध्याय 4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व अध्याय
अध्याय 5 चुंबकत्व एवं द्रव्य
त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 भौतिकशास्त्र ( Physics) प्रश्न पत्र प्रारूप
कक्षा 12 भौतिक शास्त्र (PHYSICS) में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पूंछे जाएंगे . वस्तुनिष्ठ प्रश्न मुख्यतः 5 प्रकार से पूंछे जाते है
1 .सही विकल्प चुनिए 6
2. एक शब्द / वाक्य में उत्तर लिखिए 5
3 .रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये 6
4 सही जोड़ी मिलाइए 6
5. सत्य / असत्य 6
इसके अतिरिक्त 2 अंक के 7 , 3 अंक के 4 , 4 अंक का 4 भी पूंछे जायेंगे
त्रैमासिक परीक्षा 2025 : कक्षा 12 भौतिकशास्त्र ( Physics) मॉडल पेपर
विषय: भौतिकशास्त्र ( Physics)
कक्षा : 12 वीं
समय-3.00 घण्टे पूर्णांक-70
निर्देषः-1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्र. 06 से 20 तक आंतरिक विकल्प दिये गये है।
3. प्रश्न क्र. 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए अलग -अलग अंक निर्धारित है।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिऐ अंक उनके सम्मुख अंकित है।
5. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दो में दीजिए 2 अंक
6.प्रश्न क्र. 13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 75-80 शब्दो में दीजिए 3 अंक
7.प्रश्न क्र. 17 से 20 का उत्तर लगभग 80-100 शब्दो में दीजिए 4 अंक
प्रश्न 1. सही विकल्प लिखिए- 1×6 =6
i. किसी विन्दु आवेश से दूरी r पर विद्युत क्षेत्र अनुक्रमानुपाती होता है
(A) 1/r (B) 1/r 2 (C) 1/r3 (D) 1/r4
II. दो संधारित्रों को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर प्रत्येक पर समान होगा ?
(a) आवेश (b) विभव (c) आवेश एवं विभव दोनों (d) आवेश न विभव
III. एक तार की प्रतिरोधकता निर्भर करती है –
A. लम्बाई पर B. व्यास पर C.द्रव्यमान पर D. पदार्थ पर
iv. समान दिशा में धारा प्रवाहित करने वाले दो समान्तर चालक —
(अ) एक दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे (ब) एक दूसरे को आकर्षित करेंगे (स) एक दूसरे पर कोई बल लागायेंगे (द) उदासीन हो जायेंगे
v. एम्पियर मात्रक है —
(a) विद्युत धारा का (b) विद्युत आवेश का
(c) विभांतर का (d) प्रतिरोध का
vi. वायु में एकांश धनावेश से निकलने वाला कुल विद्युत फ्लक्स होता है –
(A) 1 /4πε₀ (B) 4πε₀
(C) ε₀ (D) 1 / ε₀
प्रश्न.2. रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिये – 1×6 = 6
i किरचाफ का प्रथम नियम —————– के सिद्धांत पर आधारित है ।
ii. विद्युत धारिता का SI मात्रक—————— है
iii. चुम्बकीय क्षेत्र की रेखाए सदैव ——————करती है |
iv चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक —————-है I
v. एक फैराड =——————स्थैत फैराड ।
vi. मूल आवेश का मान —————कूलाम होता है |
प्रश्न 3. सही जोड़ी मिलाइऐ 1×6 = 6
’अ’ | ’ब’ |
चुम्बकीय क्षेत्र | अदिश |
चुम्बकीय आघूर्ण | बेवर |
चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएं | मैग्नेशिया |
चुम्बक | बंद पाश |
चुम्बकीय फ्लक्स | J /T |
चुम्बकीय | टेस्ला |
प्रश्न.4. एक वाक्य में उत्तर लिखिये। 1×5 =5
i. चुम्बकत्व का निश्चित परीक्षण क्या है ?
ii . एक माइक्रो कूलाम आवेश का ऋण आवेश बनाने में कितने इलेक्ट्रोनों की आवश्यकता होगी ?
iii. सम्नातर प्लेट संधारित्र की धारिता का सूत्र लिखिए
iv. आवेशित खोखले गोले के अन्दर विभव कितना होता है ?
v. इलेक्ट्रोनों के अपवाह बेग पर ताप का क्या प्रभाव पडता है ?
प्रश्न.5. सत्य / असत्य लिखिए 5
i किसी चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र सदैव शून्य होता है
ii एकल आवेश का अस्तित्व नहीं होता है
iii दो सम विभव पृष्ठ एक दूसरे को प्रतिच्छेद नहीं करते हैं
iv कुंडली के फेरों की संख्या बढाने पर वोल्टामीटर की सुग्राहिता बढ़ जाती है
v अतिचालक अनुचुम्बकीय पदार्थ होता है
प्रश्न.6. स्थिर विद्युत के अंतर्गत कूलाम का नियम लिखिए (2)
अथवा
आवेशों का क्वांटीकरण किसे कहते हैं ?
प्रश्न7. सम विभव पृष्ठ किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
विद्युत विभव की परिभाषा एवं मात्रक लिखिए ?
प्रश्न 8. सेल का आंतरिक प्रतिरोध किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
ओम का नियम लिखिए ?
प्रश्न 9. 13. चुंबक संबंधी गॉस का नियम लिखिए ?
अथवा
स्थाई चुम्बक बनाने वाले पदार्थ में क्या गुण होना चाहिए ? (2)
प्रश्न 10. बायो सावर्ट का नियम लिखिए ? (2)
अथवा
एम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए
प्रश्न 11. किरचाफ का लूप संबंधी नियम लिखिए ? (2)
अथवा
किसी चालक का प्रतिरोध किन किन कारकों पर निर्भर करता है ?
प्रश्न.12. चुम्बकीय तीव्रता को परिभाषित कीजिये तथा इसका मात्रक लिखिए ? (2)
अथवा
लौह चुम्बकीय पदार्थ किसे कहते हैं ? इसके दो उदाहरण लिखिए I
प्रश्न.13. एक कुलम आवेश को परिभाषित कीजिए भाषा के लिए आवेशों के मध्य आपने जितने बल की कल्पना की है उसे भार बल में रूपांतरित करके लिखिए कि यह कितने किलोग्राम द्रव्यमान के पृथ्वी पर भार के तुल्य है (3 )
( g = 10ms^-2 )
अथवा
किसी अनंत समतल आवेश निकाय की विद्युत क्षेत्र रेखाओं पर विचार कीजिए विद्युत क्षेत्र रेखाओं का पैटर्न कैसा होगा ? अनंत समतल निकाय के कारण क्षेत्र के सूत्र तथा विद्युत क्षेत्र रेखाओं के पैटर्न में क्या कोई संगति है यदि हां तो क्या है I
प्रश्न 14. स्थिर विद्युत परीक्षण किसे कहते हैं इसका क्या उपयोग है ? 3
अथवा
एक चिड़िया एक उच्च शक्ति के खुले बिजली के तार पर बैठी है उसको कुछ नहीं होता है परंतु धरती पर खड़ा व्यक्ति इस तार को छू ले तो उसे झटका लगता है क्यों ?
प्रश्न 15. इलेक्टोनों का अपवाह वेग किसे कहते हैं ? क्या चालक के समस्त मुक्त इलेक्ट्रोनॉन का अपवाह वेग, अपवाह की दिशा में होता है उत्तर का कारण भी स्पष्ट कीजिए 3
अथवा
किसी सेल का विद्युत वाहक बल क्या है जब सेल परिपथ में जुड़ा नहीं होता है तब भी विद्युत वाहक बल का अस्तित्व होता है या नहीं ? यदि हां तो जब विद्युत परिपथ में नहीं जुड़ा है तब आप विद्युत वाहक बल को कैसे परिभाषित करेंगे
प्रश्न 16. लॉरेंज बल किसे कहते हैं ? कब कब शून्य होता है स्पष्ट कीजिए ? 3
अथवा
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव के आधार पर आपको एक विद्युत घंटी तैयार करना है आप किस सिद्धांत पर इसे तैयार करेंगे घंटी के परिपथ का संरचनात्मक चित्र भी बनाइये
प्रश्न17. किसी विद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में किसी बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त कीजिए ( 4 )
अथवा
गॉस का प्रमेय लिखते हुए इसकी सहायता से कूलाम के नियम निगमित कीजिए
प्रश्न 18. किसी बिंदु आवेश के कारण बिंदु पर विद्युत विभव के लिए सूत्र स्थापित कीजिए ( 4 )
अथवा
अक्षीय स्थिति में किसी विद्युत द्विध्रुव के लिए परिणामी विभव का मान ज्ञात कीजिए
प्रश्न 19. मुक्त इलेक्ट्रोनों के अपवाह वेग के लिए व्यंजक की व्युत्पत्ति कीजिए ( 4 )
अथवा
व्हीट स्टोन सेतु का सिद्धांत समझाइए एवं किरचॉफ के नियमों का उपयोग करते हुए इसके संतुलन की शर्त ज्ञात कीजिए
प्रश्न 20 धारामापी की सुग्राहिता से आप क्या समझते हैं किसके लिए व्यंजक लिखिए तथा इसकी सुग्राहिता कैसे बढ़ाई जा सकती है ? 4
अथवा
परिनालिका किसे कहते हैं किसी धारावाही परिनालिका के अंदर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र अंग्रेजी कक्षा 12
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भौतिक शास्त्र
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 रसायन शास्त्र
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 गणित
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 जीव विज्ञान
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 इतिहास
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 राजनीतिशास्त्र
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 भूगोल
त्रैमासिक परीक्षा 2025 – मॉडल / प्रैक्टिस प्रश्न पत्र कक्षा 12 अर्थशास्त्र
————————— अन्य उपयोगी वेबसाईट / यू ट्यूब ———-–
1 . व्यावसायिक शिक्षा हेतु – वोकेशनल एजुकेशन डाट इन ( https://vocationaleducation.in/)
2.self टेस्ट हेतु – आल ई बोर्ड ( https://alleboard.blogspot.com/)
यू ट्यूब – 1 . कक्षा 9 वी से 12 वीं के लिए — जी के फॉर आल (https://www.youtube.com/channel/UCiQNOBhRyfbJyWNBUgZWaAQ )
कंप्यूटर शिक्षा हेतु – 2 कक्षा 9 वी से 12 वीं के लिए – ICT INDIA ( https://www.youtube.com/channel/UCiQNOBhRyfbJyWNBUgZWaAQ)