इंस्पायर अवार्ड मानक : (INSPIRE AWARDS MANAK ) क्या है ? देखें 100 से अधिक नवाचारी आईडिया (IDEA) I दो लघु फिल्म भी I विद्यार्थिवों व् शिक्षकों के लिए उपयोगी I

INSPIRE AWARDS MANAK

का फुल फॉर्म – INSPIRE – Innovation in Science Pursuit for Inspired Research

MANAK :- Million minds Augmenting National Aspiration and Knowledge

यह योजना भारत सरकार के राष्ट्रीय नव प्रवर्तन  प्रतिष्ठान  (National  Innovation foundation ) अहमदाबाद 


व विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग नई दिल्ली द्वारा संचालित है .


इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 12 (चाहे सभी अथवा कुछ) वाले निजी स्कूल( सहायता प्राप्त अथवा गैर सहायता प्राप्त) सहित देश में सभी मान्यताप्राप्त स्कूलों (केन्द्रीय सरकार अथवा राज्य सरकार अथवा स्थानीय निकाय या गैर-सरकारी संगठनों द्वारा संचालित) इस योजना में नामांकन कराने के पात्र हैं एवं पात्र बच्चों का नामांकन ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते है । ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व, संबंधित स्कूल को एक बार आपने स्कूल का पंजीकरण करना होगा और एक स्थायी पंजीकरण संख्या आवेदन पत्र अपने से संबंधित जिला प्राधिकरण से लेना होगा

सत्र 2025 -26 से कक्षा 11 व् 12 वीं के स्टूडेंट्स भी अपने इंस्पायर अवार्ड आईडिया स्कूल के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं . इंस्पायर अवार्ड आईडिया अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 हैं . हालंकि इसके पूर्व ही कोई अच्छा आइडिया चयनित कर उपलोड कर देना चाहिए

इस योजना अंतर्गत कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थी अपने स्कूल के माध्यम से अपने नवाचारी विचार 1 या 2 पेज में उपलोड कर सकते हैं . स्कूल स्तर से अप लोड किये आईडिया में से 1 लाख आईडिया को  10 हजार  रूपये प्रति विद्यार्थी दिया जाता है साथ ही वह जिला, राज्य व् राष्ट्रीय स्तर तक आगे जा सकता है . राष्ट्रीय स्तर पर चयनित आईडिया को वैज्ञानिक संस्स्थानों में कार्य करने का अवसर मिलता है I   10 हजार रूपये प्राप्त होने पर उसे अपने आईडिया पर कोई वर्किंग/ कुछ मामलों में नॉन -वर्किंग मॉडल प्रस्तूत करना पड़ता हैं  देखें चार्ट 👇

नवाचारी इंस्पायर अवार्ड आईडिया किस प्रकार के होते हैं देखने  हेतु  क्लिक 👇  देखें लघु फिल्मे

👉   इंस्पायर अवार्ड  नवाचारी आईडिया  लघु फिल्म 1 

👉  इंस्पायर अवार्ड  नवाचारी आईडिया  लघु फिल्म  2 

देखें  इंस्पायर अवार्ड हेतु 500 नवाचारी आईडिया (IDEA) 

सत्र 2025-26 के लिए नवाचारी इंस्पायर अवार्ड आईडिया उपलोड किये जा रहे हैं ऐसे में आपके विचारों में मजबूती लाने के लिए 100 से अधिक इंस्पायर अवार्ड आईडिया सुझाए जा रहे हैं हो सकता है इनमें से कोई विचार आपको पसंद आये या उसमें थोडा बहुत परिवर्तन कर आप कोई नया आईडिया सोच सकें — 

  • अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्जेबल मशीन और डिवाइस- 

आप सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया में पीने योग्य जल की मात्रा मात्र 1% से भी कम है यदि यदि हम अपने देश की बात करें तो हमारे देश में भी भूमिगत जल लगातार खत्म होता जा रहा है किंतु अपने देश में जब भी बारिश होती है तो उसका बहुत सारा पानी व्यर्थ चला जाता है ऐसे में विद्यार्थी अंडर ग्राउंड वाटर या भूमि काजल का जो भंडार है उसको बढ़ाने के लिए कोई भी नवाचारी आईडया या विचार हो सकता है कोई इस तरह की दवाई से अपहरण हो सकता है कि जो बारिश के पानी को आसानी के साथ जमीन के अंदर पहुंचा सके

  • टक्कर रोधी   उपकरण वाहन- कार, बस आदि में 

अर्थात दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर को कम कैसे किया जाए या कैसे बचाया जाए इस प्रकार का कोई उपकरण प्रोजेक्ट या अन्य

  • खारे पानी को मीठा पानी में बदलने की कोई साधारण सी तकनीकी उपकरण आदि।
  • ऐसे दिव्यांग  व्यक्ति / बुजुर्ग जिसके दोनों हाथ ना हो केवल पैर हों तो वह किस प्रकार अपना भोजन आदि कर सके इस हेतु कोई उपकरण सामग्री मशीन आदि का नवाचारी विचार 
  • आवारा पशुओं को नेशनल हाईवे सड़क आदि पर आने से  रोकने से कोई उपाय/उपकरण आदि
  • चौराहों पर रेड लाइट होने पर आगे बढ़ ही न सके ऐसा कोई उपकरण /सामग्री /सुझाव 
  • वायु वेग के सीधे उपयोग से घरेलू पंखा कूलर आदि चलाना -ग्रामीण क्षेत्रों /शहरी क्षेत्रों के लिए अलग अलग या एक जैसा 
  • पवन ऊर्जा से घरेलू/कृषि /उद्योगो में कोई कार्य /उपयोग 
  • आवारा जानवरों से खेतों /फसलों को बचाने का कोई  सस्ती टिकाऊ उपकरण /सामग्री आदि 
  • मकान बनाने की कोई सस्ती तकनीकि
  • पेड़ लगाने के लिए गड्ढे खोदने की कोई आसान /सस्ती तकनीकि
  • सड़क बनाने की कोई आसान /सस्ती तकनीकि
  • स्कूलों /भवनों में एक ही जगह से सभी कमरों में हवा /कूलिंग की सस्ती उपयोगी तकनीकी (अभी हर कमरे में पंखे /कूलर /ac की जरूरत होती है )
  • छोटे किसानों को सिंचाई के लिए जमीन से पानी निकालने की सस्ती  -आसान तकनीकि
  • मिट्टी खोदने की कोई सरल ।/आसान /सस्ती तकनीकी
  • विना हेलमेट के गाड़ी स्टार्ट ही न होना या आगे न बढ़ना  / आवाज करना इस प्रकार का हेलमेट या तकनीकि
  • सड़क पर।  आवारा जानवर  बैठने/ आने/होने  का 100 मीटर दूर से ही वाहन चालकों तक सूचना पहुंचने की तकनीकि
  • शहरों में पानी के उपयोग के बाद गंदे /प्रदूषित पानी के पुनः उपयोग की आसान तकनीकी 
  • शहरी कचरे के शीघ्र नष्ट होने /निपटान की कोई तकनीक /आईडिया
  • मच्छरों से बचाव की कोई सस्ती उपयोगी तकनीकि 
  • घुम्मकड /स्कूल न आने वालों बच्चों तक शिक्षा /कौशल उपलब्ध कराने /होने की कोई तकनीकी 
  • फलों से रस निकालने का कोई सरल उपाय 
  • भोजन बनाने /पकाने  का कोई आसान उपाय
  • भोजन को लंबे समय तक ख़राब होने /उपयोगी बनाये रखने की तकनीक
  • तापमान के अंतर से विधुत बनाने का उपाय 
  • भूतापीय ऊर्जा से विधुत बनाने का उपाय 
  • घरेलू कार्यों के लिए किसी मशीन /रोबोट आदि का बनाया जाना ।
  • चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के स्थान पर किसी रोबोट /मशीन द्वारा नियंत्रण की तकनीकी 
  •  पानी से वाहन चलाने की कोई आसान तकनीक /उपाय 
  • बच्चों को गणित /अंग्रेजी या अन्य सिखाने का   कोई आसान उपकरण/  विधि 
  •  वाहन चालक का शराब पिये होने पर वाहन न चलना /सायरन बजना  या इसी प्रकार का कोई सेंसर /उपकरण /उपाय होना 
  • गंदा पानी साफ करने की कोई आसान तकनीकि /उपाय 
  • गहराई में स्थित नदी/तालाब/नहर के पानी को विना विजली के खेतों तक खींचना /ऊपर खींचने की तकनीक /उपाय
  • प्लास्टिक कचरे को अलग करने की कोई आसा न तकनीकि
  • शहरों के वायु प्रदूषण को कम करने की कोई आसान /सरल /सस्ती तकनीक
  • दो /तीन अनाजों के आपस में मिल जाने पर अलग करने की आसान तकनीक
  • अनाजो की बोरो में भरने की आसान तकनीक
  • शौचालयों में पानी के कम प्रयोग का उपाय 
  • शौचालयों की वर्तमान में प्रचलित देशी /वेस्टर्न के अलावा अन्य कोई उपाय 
  • नदी /नालों के पुलों पर पानी होने पर अलार्म सिस्टम / स्वतः सड़क बंद होने की तकनीकी 
  • पहाड़ों में खेती की नई तकनीकी 
  • फसलों से बीज निकालने की आसान तकनीकि
  • फसलों को काटने की  कोई आसान तकनीकि
  • सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करके यातायात की कोई नई तकनीकि उपाय 
  • शहरों मे ट्रैफिक दबाब को कम करने रोपवे तकनीकि व अन्य का सुगम उपयोग /उपाय 
  • सब्जी /फसल उत्पादन बढ़ाने खेतो को दो मंजिल /तीन मंजिल बनाए जाने जैसे उपाय 
  • सब्जी/फल काटने की कोई मल्टी परपस मशीन संबंधी आइडिया
  • सड़क बनाने /गड्ढे भरने की कोई आसान तकनीकि
  • जाड़ो में घर गर्म रखने की तकनीकी
  • जाड़ों में पानी गर्म करने /बनाये रखने की तकनीकि
  • विना विजली कपड़े धोने की मशीन 
  • विजली गिरने की पूर्व चेतावनी देने का कोई यंत्र /तकनीक
  • अस्पतालों के कचरे के सही निपटान की सरल /आसान तकनीक
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली /सरकारी दुकानों से सही सामग्री सही व्यक्ति तक पहुंचाने की तकनीक /उपाय 
  • वाहनों को चार्ज करने की आसान तकनीकी का विकास संबंधी उपाय 
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की माइलेज बढाने के उपाय
  • हवा से वाहन /अन्य उपकरण चलाने के उपाय 
  • रेलवे स्टेशन पर बोलकर ऑटोमैटिक टिकट प्राप्त करने की मशीन /आईडिया /सोच 
  • खाने -पीने की वस्तुवों की शुद्धता की जांच की कोई आसान तकनीकि
  • बच्चो /लड़कियों /महिलाओं की आपात स्थिति में सुरक्षा/सूचना /सहायता  देने संबंधी आसान /सरल तकनीक 
  • पैकेजिग मशीन  आइडिया
  • पेड़ /पौधों से अल्कोहल निकालने / बनाने का सरल उपाय 
  • खेतों में दवा छिडकाव की कोई सस्ती / आसान तकनीकि विकसित करना 
  • बड़े शहरों की  गाड़ियों / कारों की पार्किंग  करने / स्थान  का कोई वेहतर आइडिया
  • गाँव में गोबर गैस बनाने का वर्तमान प्रचलित तरीकों के अतिरिक्त अन्य कोई बेहतर आईडिया 
  • बाड़े में पशुवों के पालने व् उनके गोबर / मूत्र आदि की सफाई /एकत्रीकरण की कोई वेहतर मशीन /तकनीकी 
  • सरसों / तिल/ अलसी आदि से तेल निकालने की कोई सरल तकनीकी 
  • नदियों में अवैध रेत निकालने से रोकने / बचाने के लिए कोई तकनीकी / आइडिया 
  • वनों / जंगलो को अवैध रूप से कटने से बचाने / त्वरित सूचना आदि से सम्बंधित उपाय 
  • बाढ़ क्षेत्रों से शिफ्ट होने वाले निवासियों के के लिए त्वरित/ सस्ते / टिकाऊ  रेडीमेट बनने वाले मकानों की कोई तकनीकी / आइडिया 
  • एटीएम आदि से पैसे निकालने गए महिलावों / बुजुर्गो को एटीएम कार्ड चुराने से बचाने की सूचना / तरीके 
  • बड़े शहरो में सप्लाई होने वाले पानी को पूर्णतः पीने योग्य बनाने का सरल उपाय /तकनीकी ताकि घरों में आरो यन्त्र / मशीन की आवश्यकता न हो 
  • कम जगह के फ्लैट में आसानी से रखे जाने वाले बेड/सोफा/अन्य उपयोगी अलमारी आदि का सरल / सुरक्षित /उपयोगी डिजाइन 
  • अखबारी कागज से थैले / लिफ़ाफ़े बनाने की मशीन का सरल  आइडिया 
  • गेहूं व् अन्य अनाजों से कंकड़ / मिट्टी आदि हटाने / धोने सुखाने की कोई सरल तकनीकी 
  • रेलवे लाइन से गाय व् अन्य जानवरों को दूर रखने की कोई सरल तकनीकी ताकि वे कटकर न मरें 
  •   किसी सडक होने पर दुर्घटना स्थल से नजदीकी अस्पताल की आसानी से सूचना/ पता  मिलने का कोई  आइडिया
  • स्कूलों में टेबल / बेंच आदि के नीचे / फर्श आदि पर जमे धूल/ मिट्टी के कणों को बाहर निकालने का कोई आइडिया 
  • शहरों की खुली जगह / पार्क आदि में उगे खरपतवार / गाजर घास आदि उखाड़ने / हटाने की कोई सरल तकनीकी उपाय 
  •   शहरों में सार्वजनिक यातायात की बस/ टेम्पों आदि निर्धारित स्टैंड पर ही रुक सकें इसका कोई आईडिया तकनीकि
  • घरेलू सामान को एक मजिल / दो मजिल / तीन मंजिल तक आसानी से चढ़ाने / पहुंचाने की कोई आसान तकनीकि
  • दो पहिया / चार पहिया वाहनों को चोरी से बचाने की कोई सरल / आसान तकनीकि
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वाटर प्रूफ / खराब न होने वाले मकानों को बनाने की कोई आसान तकनीकी / डिज़ाइन 
  • बाढ़ / डूब प्रभावित क्षेत्रों (जहां अक्सर प्रतिवर्ष बाढ़ आती है ) में बाढ़ के कारण आये खराब /गंदे पानी को पीने योग्य बनाने की आसान तकनीकी 
  • पहाड़ों / हिमालयी क्षेत्र से प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण/निपटान की कोई सरल तकनीक 
  • रेगिस्तानी / सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में पानी संग्रह / बचाने की कोई आसान तकनीक 
  • पशु पालन को बढ़ावा देने व् मुनाफ़ा योग्य बनाने ”  गोबर ” को विभिन्न कार्यों में उपयोगी बनाने की कोई सरल तकनीक 
  • छोटी नदियों /नालों पर पुल बनाने की कोई देशी / सुरक्षित तकनीक 
  •    फसलों को कीटों से बचाने का सस्ता व् प्रभावकारी जैविक कीटनाशक बनाने की कोई सरल तकनीक 
  • ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों की मेड बनाने की कोई सस्ती /आसान मशीन /तकनीक 

                           क्रमशः ———–शेष इंस्पायर अवार्ड आइडिया देखने के लिए कृपया इस पोस्ट लिंक को सुरक्षित रखे व् प्रतिदिन अवलोकन करें  आप सभी के लिए प्रतिदिन नए आइडिया अपलोड होंगेI   कम से कम  500 आइडिया उपलब्ध होंगें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top